लगातार तीसरे दिन शेयर बाज़ार में गिरावट, सेंसेक्स 318 अंक लुढ़का निफ्टी 9030 पर बंद

कमज़ोर वैश्विक संकेतों के चलते बुधवार को शेयर बाज़ार धराशायी होकर बंद हुए। लगातार तीसरे दिन शेयर बाज़ार में गिरावट का दौर देखा गया और सेंसेक्स 318 अंक लुढ़क कर 29167.68 के स्तर पर बंद हुआ।

कमज़ोर वैश्विक संकेतों के चलते बुधवार को शेयर बाज़ार धराशायी होकर बंद हुए। लगातार तीसरे दिन शेयर बाज़ार में गिरावट का दौर देखा गया और सेंसेक्स 318 अंक लुढ़क कर 29167.68 के स्तर पर बंद हुआ।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
लगातार तीसरे दिन शेयर बाज़ार में गिरावट, सेंसेक्स 318 अंक लुढ़का निफ्टी 9030 पर बंद

सेंसेक्स 318 अंक लुढ़का निफ्टी 9030 पर बंद (फाइल फोटो)

कमज़ोर वैश्विक संकेतों के चलते बुधवार को शेयर बाज़ार धराशायी होकर बंद हुए। लगातार तीसरे दिन शेयर बाज़ार में गिरावट का दौर देखा गया और सेंसेक्स 318 अंक लुढ़क कर 29167.68 के स्तर पर बंद हुआ।

Advertisment

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 1 प्रतिशत टूटा और 92 अंक गिरकर 9030.45 के स्तर पर बंद हुआ। ऑटो, बैंकिंग, मेटल और एफएमसीजी शेयरों में भारी बिकवाली देखी गई। 2 दिसंबर के बाद वापस सेंसेक्स ने इस स्तर को छुआ है।

कारोबारी सेशन के दौरान सेंसेक्स के लगभग सभी इंडेक्स में गिरावट दर्ज की गई है। यहीं हाल निफ्टी का भी रहा और फार्मा रियल्टी को छोड़ सभी सेक्टोरअल इंडेक्स गिरकर बंद हुए। सबसे ज़्यादा गिरावट भारती एयरटेल 3.40%, आईटीसी 2.95%, टाटा मोटर्स 2.80%, हिंडाल्को 2.55% और आईसीआईसीआई बैंक 2.52% में दर्ज की गई। 

जबकि मुनाफे वाले शेयरों में ल्युपिन 1.27%, एचसीएल टेक 1.25%, सिप्ला 0.62%, बीपीसीएल 0.60% और डॉ रेड्डीज़ 0.50% की बढ़त दर्ज की गई है।

और पढ़ें:

जापानी फाइनेंशियल फर्म नोमुरा का अनुमान, चौथी तिमाही में जीडीपी 6.7% की दर से बढ़ेगी

कैश पर सख्ती: 2 लाख रुपये से ज्यादा नकद लेन-देन पर लगेगा 100 प्रतिशत जुर्माना

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

nifty sensex share market BSE NSE
      
Advertisment