शेयर बाज़ार में मुनाफावसूली हावी, सेंसेक्स ने खोया 30,000 का स्तर, निफ्टी 9300 के नीचे, मेटल और मीडिया में भारी गिरावट

दोपहर 1.15 बजे सेंसेक्स 260 अंक लुढ़ककर 29866 के करीब कारोबार करता दिखा जबकि लगभग इसी समय निफ्टी 62 अंकों की गिरावट के साथ करीब 9284 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

दोपहर 1.15 बजे सेंसेक्स 260 अंक लुढ़ककर 29866 के करीब कारोबार करता दिखा जबकि लगभग इसी समय निफ्टी 62 अंकों की गिरावट के साथ करीब 9284 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
शेयर बाज़ार में मुनाफावसूली हावी, सेंसेक्स ने खोया 30,000 का स्तर, निफ्टी 9300 के नीचे, मेटल और मीडिया में भारी गिरावट

सेंसेक्स (फाइल फोटो)

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को शेयर बाज़ार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 30000 के स्तर से नीचे उतरकर कारोबार कर रहा है। जबकि निफ्टी भी 9300 के स्तर से लुढ़क कर कारोबार करता दिख रहा है।

Advertisment

सुबह शेयर बाज़ार ने मामूली 15 अंकों की बढ़त के साथ 30,142.14 के स्तर पर शुरुआत की थी। जबकि निफ्टी 15 अंकों की मामूली बढ़त के साथ खुला।

दोपहर 1.15 बजे सेंसेक्स 260 अंक लुढ़ककर 29866 के करीब कारोबार करता दिखा जबकि लगभग इसी समय निफ्टी 62 अंकों की गिरावट के साथ करीब 9284 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

सेक्टोरअल इंडेक्स 

राष्ट्रपति ने दी एनपीए के अध्यादेश को मंजूरी, बैंकों के नॉन परफॉर्मिंग एसेट पर लगेगी लगाम

निफ्टी के सभी इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी बैंक 0.44%, ऑटो 0.95%, फाइनेंशियल सर्विस 0.79%, एफएमसीजी 1.32%, आईटी 0.44%, मीडिया 2%, मेटल 2.65%, फार्मा 0.55%, निफ्टी पीएसयू बैंक 1.31%, निजी बैंक 0.63% और रियल्टी 0.95% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

वहीं बीएसई के कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर को छोड़ बाकी सभी 18 सेक्टर्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। कंज़्यूमर ड्यूरेबल्स मामूली बढ़त 0.22% के साथ कारोबार करता दिखाई दे रहा है।

दूसरी ओर बीसई मिडकैप इंडेक्स 1.24% और स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी नीचे कारोबार करता दिख रहा है। जबकि निफ्टी स्मॉलकैप और मिडकैप 100 इंडेक्स दोनों 1.2 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

तेज़ गिरावट/ बढ़त वाले शेयर 

फ्लिपकार्ट और एमेज़ॉन के बीच समर सेल की जंग, बंपर डिस्काउंट से ग्राहकों का होगा फायदा

गिरावट के माहौल में जिन शेयरों में तेज़ी का रुख दिख रहा है उनमें एशियन पेंट्स 1.53%, इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस 1.06%, एचसीएल टेक 1.05%, इंफ्राटेल 1.00% और एसीसी 0.73% तेज़ी के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं।

वहीं दिग्गज शेयर हिंडाल्को -3.74%, टाटा मोटर्स -3.60%, ओएनजीसी -2.94%, टाटा मोटर्स डीवीआर -2.73%, एक्सिस बैंक -2.45% की सबसे ज़्यादा गिरावट देखी जा रही है।

IPL से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : Shivani Bansal

nifty sensex share market BSE NSE
      
Advertisment