logo-image

शेयर बाज़ार में उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार, सेंसेक्स 40 अंक ऊपर, निफ्टी 9600 पार

सुबह के कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स और निफ्टी में हालांकि सपाट स्तरों पर शुरुआत हुईं लेकिन उसके बाद कारोबार में तेज़ी देखी गई और सेंसेक्स उच्चतम स्तर 31,220.38 तक पहुंच गया जबकि निफ्टी ने 9,631.60 तक ऊपर गया।

Updated on: 30 May 2017, 11:23 AM

नई दिल्ली:

शेयर बाज़ार के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स निफ्टी उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं।

आज सुबह के कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स और निफ्टी में हालांकि सपाट स्तरों पर शुरुआत हुईं लेकिन उसके बाद कारोबार में तेज़ी देखी गई और सेंसेक्स उच्चतम स्तर 31,220.38 तक पहुंच गया जबकि निफ्टी 9,631.60 तक ऊपर गया। 

पी-नोट्स पर सेबी की सख्ती का असर बाजार पर दिखाई दे रहा है। इसके चलते शेयर बाज़ार में उतार चढ़ाव के साथ निफ्टी 9600 के स्तर के करीब ट्रेड करता नज़र आ रहा है।

बाज़ार के स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में सुस्ती देखी जा रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.28 फीसदी गिरकर 14855 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, वहीं बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी घटकर कारोबार कर रहा है।

एयर इंडिया और इंडियन एयरलाइंस के विवादित सौदे की जांच करेगी CBI, यूपीए के समय में हुई थी डील

शुरुआती कारोबार में फार्मा 2 फीसदी, निफ्टी बैंक 0.2 फीसदी, पीएसयू और निजी बैंक इंडेक्स आधा फीसदी और 0.2 फीसदी की करीब बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं जबकि एफएमसीजी0.7 फीसदी, आईटी 0.13 फीसदी, मीडिया करीब 1 फीसदी, मेटल 0.7 फीसदी और रियल्टी 1 फीसदी के करीब दबाव के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं।

सबसे ज़्यादा चढ़ने वाले और गिरने वाले शेयर

ऑरोबिंदो फार्मा 8.67%, डॉ रेड्डीज़2.64%, एनटीपीसी 2.62%, ल्युपिन, 2.38%, आईसीआईसीआई बैंक 2.24%, ऊंचाई के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं, सबसे ज़्यादा गिरावट वाले शेयरों में पावर ग्रिड -3.01%, बीपीसीएल -2.60%, इंफ्राटेल -2.07%, कोल इंडिया -1.61% और जील -1.57% के शेयरों में देखी जा रही है।

विदेशी बाज़ार

ग्लोबल संकेतों की बात करें तो अमेरिका और यूके के बाजार कल (सोमवार) को बंद थे जबकि हांगकांग और चीन के बाजार आज बंद हैं।

नौकरीपेशा लोगों को राहत, EPFO ने खारिज किया पीएफ में योगदान घटाने का प्रस्‍ताव

इसके अलावा अहम एशियाई बाजारों में एसजीएक्स निफ्टी 0.3 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है वहीं निक्केई भी 0.5 फीसदी घटकर कारोबार कर रहा है। उधर कमजोर डॉलर से सोना 1 महीने के ऊंचाई के करीब नजर आ रहा है जबकि कच्चे तेल पर दबाव देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: इरफान खान ने इंस्टाग्राम पर बचपन की तस्वीरें शेयर कर की शानदार एंट्री

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें