यूएस फेडरल रिज़र्व के फैसले के बाद चढ़े शेयर बाज़ार, सेंसेक्स-निफ्टी में तेज़ी का माहौल

अमेरिकी फेडरल रिज़र्व के ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद शेयर बाज़ार में उछाल देखने को मिला और सेंसेक्स निफ्टी ने बढ़िया तेज़ी के साथ कारोबार की शुरुआत की।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
यूएस फेडरल रिज़र्व के फैसले के बाद चढ़े शेयर बाज़ार, सेंसेक्स-निफ्टी में तेज़ी का माहौल

यूएस फेड के फैसले से चढ़े शेयर बाज़ार, सेंसेक्स-निफ्टी में तेज़ी का माहौल (फाइल फोटो)

अमेरिकी फेडरल रिज़र्व के ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद शेयर बाज़ार में उछाल देखने को मिला और सेंसेक्स सुबह 84 अंकों के बढ़िया शुरुआत के साथ 29,482 के स्तर पर खुला जबकि निफ्टी ने भी 44.85 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की और यह 9129 के स्तर पर खुला।

Advertisment

गौरतलब है कि अमेरिकी फेडरल रिज़र्व बैंक ने ब्याज दरों में 0.25 फीसदी बढ़ोतरी का फैसला लिया। फेड ने आगे भी दरों में बढ़ोतरी की बात कही है। फेड चेयरपर्सन जेनेट येलेन ने इस साल 3 बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं।

इसी के साथ फेडरल रिज़र्व ने 2018 में अमेरिका की जीडीपी के अनुमान में इज़ाफा किया है, हालांकि 2017 और 2019 के जीडीपी अनुमान में बदलाव नहीं किया है। यूएस फेड ने ब्याज दर 0.75 फीसदी से बढ़ाकर 1 फीसदी कर दी है।

जानिए, 500 और 2,000 रुपये के नए नोटों की छपाई पर आई कितनी लागत

उम्मीद के मुताबिक यूएस फेड के फैसले से शेयर बाज़ार को बूस्ट मिला और भारतीय शेयर बाज़ारों ने तेज़ी के स्तरों पर शुरुआत की है। वहीं, मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी का माहौल देखने को मिल रहा है।

बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 1 फीसदी तो निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स भी 1 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहे हैं। वहीं स्मॉल कैप इंडेक्स में भी अच्छी तेज़ी देखने को मिल रही है।

बैंकिंग, ऑटो, आईटी और मेटल शेयरों में काफी तेज़ ख़रीददारी देखी जा रही है। निफ्टी के बैंक इंडेक्स में 0.37 प्रतिशत, ऑटो 0.48 प्रतिशत, फाइनेंशियल सर्विस 0.44 प्रतिशत, आईटी 0.81 प्रतिशत, मेटल 2.33 प्रतिशत की तेज़ी देखी जा रही है।

आरकॉम-एयरसेल सौदे पर मार्केट रेग्यूलेट सेबी के साथ बीएसई, एनएसई ने भी लगाई मुहर

वहीं, बीएसई का मेटल इंडेक्स 2.36 प्रतिशत, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.07 प्रतिशत, कैपिटल गुड्स 1.23 प्रतिशत, ऑयल एंड गैस आधा प्रतिशत चढ़ कर कारोबार करते दिख रहे हैं।

चौतरफा खरीददारी के माहौल में सबसे ज़्यादा बढ़त अदानी पोर्ट्स 3.83%, टाटा स्टील 3.40%, हिंडाल्को 2.99%, ऑरोबिंदो फार्मा 2.14%, इंडसइंड बैंक 2.13% की तेज़ी देखी जा रही है।

वहीं नुकसान वाले शेयर में भारती एयरटेल -0.81%, रिलायंस -0.41%, जील 0.24% और आईटीसी -0.09% की गिरावट के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं।

फिलहाल दोपहर 1.05 मिनट पर सेंसेक्स आधा प्रतिशत की बढ़त के साथ 146 अंक ऊपर 29544.57 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है जबकि लगभग इसी समय निफ्टी भी आधे प्रतिशत से ऊपर चढ़ कर 54 अंकों की बढ़त के साथ 9139 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है।

कारोबार से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

share market sensex US Federal Reserve nifty NSE BSE
      
Advertisment