/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/05/68-sensex-opening-today.jpg)
छुट्टी के बाद शेयर बाज़ार में सुस्ती (फाइल फोटो)
एक दिन की छुट्टी के बाद शेयर बाज़ार ने ऊंचे स्तरों पर शुरुआत तो की लेकिन जल्द बाज़ार ने बढ़त खो दी और निचले स्तरों पर कारोबार करने लगा।
सुबह कारोबार की शुरुआत के साथ सेंसेक्स 30,000 के शानदार स्तरों के पास खुला लेकिन जल्द ही बढ़त खो दी। बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स ने सुबह 85 अंकों की बढ़त के साथ 29,996 के स्तर पर शुरुआत की।
वहीं, निफ्टी ने भी 26 अंकों की बढ़त के साथ 9264 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की थी। लेकिन निफ्टी भी कुछ देर बाद ऊंचे स्तरों से उतर नीचे कारोबार करने लगा।
इसके बाद सेंसेक्स, निफ्टी में 0.2 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।
1 जुलाई से जीएसटी लागू होने की दिशा में अगला कदम आज, राज्यसभा में चर्चा के लिए पेश होगा बिल
सुबह 10.25 के करीब सेंसेक्स 21 अंक की गिरावट के साथ 29895 के स्तर पर कारोबार करता देखा गया। जबकि लगभग इसी समय निफ्टी भी 0.80 अंक की गिरावट के साथ 9238 के स्तर पर कारोबार करता देखा गया।
छोटे मझौले शेयरों में शानदार तेज़ी के साथ कारोबार देखा जा रहा है। बीएसई मिडकैप आधा प्रतिशत ऊपर और स्मॉलकैप 1 प्रतिशत के करीब कारोबार करता देखा जा रहा है।
इसके अलावा निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.52% ऊपर और स्मॉलकैप 0.59% चढ़ कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं।
इस बीच ऑटो, मेटल, रियल्टी सेक्टर तेज़ी के स्तरों पर कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं। बैंकिंग, एफएमसीजी, आईटी शेयरों में दबाव देखा जा रहा है।
Whatsapp लाएगा पेमेंट सर्विस, अब बातें ही नहीं पैसे भी पहुंचाएगा!
फिलहाल निफ्टी बैंक 0.01%, ऑटो 0.45%, मीडिया 0.40%, मेटल 1.22%, फार्मा 0.05%, निजी बैंक 0.08%, रियल्टी 2.60%, की तेज़ी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
बीएसई रियल्टी 3 फीसदी ऊपर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 2 फीसदी, मेटल्स 1 फीसदी, ऑयल एंड गैस 0.16%, कैपिटल गुड्स 0.70% चढ़कर कारोबार कर रहे हैं। वहीं सबसे ज़्यादा तेज़ी के साथ इंफ्राटेल 2.81%, ग्रासिम 2.10%, हिंडाल्को 1.96%, टाटा स्टील 1.88% और अदानी पोर्ट्स 1.84% की ऊंचाई के साथ कारोबार कर रहे हैं।
जबकि दिग्गज शेयर एचडीएफसी 1.80%, आईबुल हाउसिंग फाइनेंस 1.46%, आईसीआईसीआई बैंक 1.20%, गेल 0.95% और एचसीएल टेक 0.85% की गिरावट के साथ कारोबार करते नज़र आ रहे हैं।
देश से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau