/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/12/59-share-market-trading.jpg)
शेयर बाज़ार ट्रेडिंग (फाइल फोटो)
हफ्ते के पहले दिन सोमवार को एशियाई बाज़ारों में छाई गिरावट का असर भारतीय शेयर बाज़ार पर भी दिखा और बाज़ार गिरावट के साथ खुले।
सोमवार सुबह सेंसेक्स ने 36.61 अंक की गिरावट के साथ 31,225.43 के स्तर पर खुले। वहीं, निफ्टी 21 अंकों की गिरावट के साथ 9,646.70 के स्तर पर खुले।
इसके बाद शेयर बाज़ार में मुनाफावसूली के चलते गिरावट का रुख दिन तक जारी रहा और दोपहर 12.15 करीब सेंसेक्स -0.54% की गिरावट के साथ -168.23 अंक नीचे 31,093.83 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।
वहीं लगभग इसी समय निफ्टी भी -0.49% लुढ़क कर -47.65 अंकों की नीचे 9,620.60 के स्तर पर कारोबार करता दिखाई दिया।
निफ्टी स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स 100 करीब 0.30 फीसदी लुढ़क कर कारोबार करते दिखाई दिए। वहीं, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.20 फीसदी के करीब लुढ़क कर कारोबार कर रहे थे।
समुद्री सीमा की सुरक्षा पर ध्यान, सरकार की 60 हजार करोड़ के पनडुब्बी कार्यक्रम की योजना
आज के कारोबार में रियल्टी और फार्मा (करीब 1%) को छोड़ लगभग सभी सेक्टर निचले स्तरों पर कारोबार करते दिखाई दिए।
निफ्टी बैंक 0.63%, ऑटो 0.35%, फाइनेंशियल सर्विस 0.49%, एफएमसीजी 0.10%, निफ्टी आईटी 0.44%, पीएसयू बैंक 1%, निजी बैंक 0.66%, की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
आयकर रिटर्न भरने के लिए 1 जुलाई से आधार होगा अनिवार्य
बीसई ऑयल एंड गैस इंडेक्स सपाट तो पावर इंडेक्स आधा फीसदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
मनोरंजन: इरफान खान ने शुरू की हॉलीवुड फिल्म Puzzle की शूटिंग, फैंस के लिए शेयर की ये सेल्फी
कारोबार से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau