/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/17/27-BSEGettyImages-594334404.jpg)
उतार-चढ़ाव के साथ समान स्तरों पर बंद हुए शेयर बाज़ार (फाइल फोटो)
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाज़ार में उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार देखने को मिला। हालांकि इस बीच निफ्टी ने नए रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचने में कामयाबी पाई और कारोबारी सत्र के दौरान इसने 9200 का स्तर पार करने में कामयाबी हासिल की और 9218 का स्तर छूआ।
वहीं सेंसेक्स भी 29800 का स्तर पार कर 29824 तक का स्तर छुआ। हालांकि अंत में उतार-चढ़ाव के बीच बाज़ार इन स्तरों से उतर कर बंद हुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स 21 प्रतिशत चढ़कर 63 अंक ऊपर 29649 के स्तर पर बंद हुआ तो निफ्टी भी 6 अंकों की बढ़त के साथ 9160 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबारी सत्र के दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में दबाव देखा गया और बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी गिरकर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स समान स्तरों पर ही बंद हुआ। वहीं, बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी सपाट होकर बंद हुआ है।
Paytm चली कनाडा, विदेश में भी पेमेंट सर्विसेज़ देने की तैयारी
निफ्टी के बैंकिंग, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विस, मीडिया, मेटल, फार्मा इंडेक्स दबाव में रहे, जबकि एफएमसीजी, आईटी और रियल्टी सेक्टर में तेजी दिखाई दी। वहीं, बीएसई के आईटी, ऑयल एंड गैस, पावर और ऑटो इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए।
निफ्टी ऑटो इंडेक्स 0.5% और फार्मा इंडेक्स भी 0.5% की कमजोरी दर्ज हुई। बीएसई के कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.5%, ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.4% और पावर इंडेक्स में 0.25% की गिरावट दर्ज की गई।
हालांकि एफएमसीजी और आईटी शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। निफ्टी के एफएमसीजी इंडेक्स में 2.6% और आईटी इंडेक्स में 0.75% की बढ़त दर्ज की गई है।
दिग्गज शेयर आईटीसी 4%, एचसीएल टेक 1.25%, इंफोसिस 0.99%, आयशर मोटर्स 0.96%, और टेक महिन्द्रा 0.73% की बढ़त के साथ बंद हुए जबकि नुकसान वाले शेयर आइडिया सेल्युलर 4.56%, भारती एयरटेल 4.45%, बैंक ऑफ बड़ौदा 2.20%, टाटा मोटर्स डीवीआर 2%, एसबीआई 1.90% गिरावट के साथ बंद हुए।
कारोबार से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau