देश के शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ खुले। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.39 बजे 23.66 अंकों की कमजोरी के साथ 35,193.45 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 17.60 अंकों की कमजोरी के साथ 10,653.80 पर कारोबार करते देखे गए। बता दें कि करेंसी बाजार में रुपये में जारी गिरावट आज 68.87 रुपये के ऐतिहासिक गिरावट पर पहुंच गया।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.92 अंकों की कमजोरी के साथ 35,207.19 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 10.6 अंकों की कमजोरी के साथ 10,660.80 पर खुला।
ये भी पढ़ें: ऐतिहासिक निचले स्तर पर रुपया, एक डॉलर की क़ीमत 69.09 रुपये
वहीं, रुपये की बात करें तो यह 28 पैसे की भारी कमजोरी के साथ 68.89 के स्तर पर खुला। इससे पहले बुधवार को रुपया 36 पैसे की कमजोरी के साथ 68.61 के स्तर पर बंद हुआ था। फिलहाल एक डॉलर की क़ीमत 69.09 रुपये पर पहुंच गई है।
29 नवंबर 2016 (68.68 प्रति डॉलर) के बाद रुपये की यह सबसे बड़ी गिरावट थी। 28 अगस्त, 2013 को रुपया 68.80 प्रति डॉलर के लाइफटाइम निचले स्तर पर पहुंच गया था।
निर्यातकों और बैंकर्स का मानना है कि डॉलर के बढ़ते डिमांड की वजह से रुपये में गिरावट आई है। बता दें कि इस साल रुपया अब तक 8 फीसदी से ज्यादा कमज़ोर हो चुका है और हालात अगर ऐसे ही बने रहे तो देश में महंगाई बढ़ने का खतरा हो सकता है।
ये भी पढ़ें: ब्लड मून: 27 जुलाई को पड़ेगा 21वीं सदी का सबसे बड़ा चंद्र गहण
Source : IANS