/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/04/28-SENSEX.jpg)
Sensex (फाइल फोटो)
गुरुवार के दिन शेयर बाज़ार शानदार कारोबार करता दिख रहा है। सुबह कारोबारी सत्र की शुरुआत के साथ बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 174.92 अंकों की बढ़त के साथ 30,069.72 पर की जबकि निफ्टी 49 अंकों की बढ़त के साथ 9,360.95 स्तर पर खुलने में कामयाब रहा।
विदेशी बाज़ार
इस बीच अमेरिकी फेडरल रिज़र्व की दरों में कोई बदलाव न होने से अमेरिकी शेयर बाज़ार दबाव में बंद हुए थे। इससे पहले फेडरल रिज़र्व बैंक 15 मार्च को ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की थी।
इसी के साथ फेडरल रिज़र्व बैंक ने आगे भी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की बात कही थी। फेडरल रिज़र्व बैंक के चेयरपर्सन जेनेट येलेन ने इस साल 3 बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संकेत दिए थे लेकिन इस बार फेड ने दरों में फिलहाल बढ़ोतरी नहीं की।
इसका असर अमेरिकी शेयर बाज़ार पर पड़ा यह दबाव में दिखे। हालांकि बाद में बाज़ार संभलकर बंद हुए हैं।
सेक्टोरअल इंडेक्स
दिन के कारोबार के दौरान दोपहर करीब 1.30 मिनट पर निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.3 प्रतिशत बढ़त के साथ कारोबार करता दिखा जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स समान स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं, सेंसेक्स मिडकैप और स्मॉलकैप 0.3 फीसदी बढ़कर कारोबार करते दिखाई दिए।
निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, निजी बैंक डेढ़ फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे हैं जबकि पीएयू 2.23 फीसदी, एफएमसीजी आधा प्रतिशत तेज़ी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
जबकि रियल्टी 1 फीसदी गिरकर, मीडिया, आईटी, मेटल और ऑटो आधा फीसदी से नीचे कारोबार कर रहे हैं।
सबसे ज़्यादा चढ़ने/गिरने वाले शेयर्स
खुशख़बरी! एमेज़ॉन इंडिया देगी 4000 लोगों को नौकरी, फ्लिपकार्ट की चुनौती से निपटने की रणनीति तैयार
सबसे ज़्यादा चढ़ने वाले शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक 9.17%, एक्सिस बैंक 3.77%, ग्रासिम 2.89%, एसबीआई 2.19%, अदानी पोर्ट्स 2.18% के शेयरों में तेज़ी दिख रही है।
वहीं सबसे ज़्यादा गिरावट एचसीएल -2.64%, हिंडाल्को -2.26%, बीपीसीएल -2.23%, टाटा मोटर्स -1.65%, इंडसइंड बैंक -1.60% के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है।
IPL से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau