/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/03/76-sensexup.jpg)
सेंसेक्स 290 अंक ऊपर निफ्टी 9240 करीब हुआ बंद (फाइल फोटो)
कारोबारी हफ्ते का पहला दिन शेयर बाज़ार के लिए बेहतरीन रहा। सेंसेक्स निफ्टी ने शानदार तेज़ी के स्तरों पर कारोबार किया और अंत में बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 0.98% चढ़कर 289.72 अंक ऊपर 29,910.22 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं, निफ्टी में भी ज़बरदस्त तेज़ी के साथ कारोबार हुआ और एनएसई बेंचमार्क 0.70% ऊपर 64.10 अंकों की तेज़ी के साथ 9237.85 के स्तर पर बंद हुआ।
इसके साथ ही निफ्टी 9200 का स्तर पार कर नए रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रहा। इसके अलावा बैंक और मिडकैप इंडेक्स भी नई ऊंचाई पर पहुंच गए। कारोबार के दौरान एनर्जी और इंफ्रा शेयरों में भी जोरदार तेजी देखने को मिली। जबकि आईटी शेयरों पर बिकवाली का दबाव देखने को मिला।
मैन्युफैक्चरिंग PMI पांच महीने की ऊंचाई पर, नए ऑर्डर और आउटपुट ग्रोथ का दिखा असर
मिड और स्मॉल कैप शेयरों में शानदार खरीदारी हुई। बीएसई का स्मॉल कैप इंडेक्स 1.3 फीसदी की मजबूती के साथ जबकि मिड कैप इंडेक्स 0.7 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। वही बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.8 फीसदी की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा।
निफ्टी का बैंक इंडेक्स 0.48% तेज़ी के साथ बंद हुआ जबकि प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.80% की तेज़ी के साथ बंद हुआ। हालांकि पीएसयू बैंक इंडेक्स -0.02% की हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ।
इसके अलावा ऑटो इंडेक्स 0.41%, फाइनेंशियल सर्विस 1.05%, एफएमसीजी 0.41%, मेटल 0.30%, फार्मा 0.89% और रियल्टी 1.93% की तेज़ी के साथ बंद हुए जबकि आईटी और मीडिया में दबाव देखा गया। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 1 फीसदी और मीडिया आधा फीसदी से ज्यादा टूटकर बंद हुआ।
निफ्टी के सबसे तेज़ कारोबार करने वाले शेयरों में एल एंड टी 5.63%, डॉ रेड्डीज़ 4.04%, रिलायंस 3.96%, आईसीआईसीआई बैंक 3.54%, एचडीएफसी 2.32% की तेज़ी के साथ बंद हुए।
जबकि भारती एयरटेल 2.30%, विप्रो 1.68%, आईओसी 1.56%, बीपीसीएल 1.53% और इंडसइंड बैंक 1.32% की गिरावट के साथ बंद हुए।
यह भी पढ़ें:
जानिए, क्यों नहीं करना चाहिए कैल्शियम की कमी को नजरअंदाज?
चेन्नई सुपर किंग्स से मुंबई इंडियंस तक टूर्नामेंट में बने 5 सबसे कम टीम स्कोर
कारोबार से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau