दो दिन की सुस्ती के बाद बुधवार को शेयर बाज़ार ने ज़बरदस्त तेज़ी दिखाई और सेंसेक्स निफ्टी ऊंचे स्तरों पर बंद होने में कामयाब रहे। अच्छे जीडीपी आंकड़ों और बढ़िया ग्लोबल संकेतों से बाज़ार को दिशा मिली और शेयर बाज़ार में जमकर खरीददारी देखने को मिली।
सेंसेक्स, निफ्टी दोनों 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी ने बुधवार को तेज़ी के माहौल के बीच 8960.8 तक का उच्चतम स्तर छुआ तो, तो सेंसेक्स भी 29029.17 तक के स्तर तक पहुंच पाया।
कारोबार समाप्ति पर सेंसेक्स 0.84 प्रतिशत की बढ़त के साथ 241 अंक ऊपर 28984 के स्तर पर बंद हुआ वहीं निफ्टी भी 0.75 प्रतिशत ऊपर 66 अंकों की बढ़त के साथ 8945 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबारी सत्र में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बढ़िया खरीदारी हुई और निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.4 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं, बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 0.15 फीसदी की बढ़त हुई और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार बंद हुआ।
वित्त मंत्री ने माना तीसरी तिमाही के जीडीपी नतीजों पर नोटबंदी का पड़ा असर, कहा आगे तेज़ी से बढ़ेगी विकास दर
वहीं सेक्टोरेल इंडेक्स में बैंकिंग, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, फार्मा और रियल्टी शेयरों में तेजी देखी गई। बैंक निफ्टी 0.9 फीसदी बढ़कर 20,784 के स्तर पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.75 फीसदी और प्राइवेट सेक्टर बैंक इंडेक्स में 1 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई है।
तेज़ी वाले शेयरों में टाटा स्टील (3.59%), हिंडाल्को (3.15%), कोटक बैंक (2.72%), एमएंडएम (2.59%) और सन फार्मा (2.40%) की बढ़त हुई। जबकि गिरने वाले शेयरों में आइडिया (2.72%), आयशर मोटर्स (1.87%), एनटीपीसी (1.75%), टाटा मोटर्स और बीपीसीएल (1.59%) रहे।
विधानसभा चुनावों से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau