RIL में 11% की तेज़ी से चढ़े शेयर बाज़ार, सेंसेक्स 103 अंक उछलकर बंद निफ्टी 8925 पार

रिलायंस जियो के प्राइम मेंबरशिप प्लान के ऐलान से चढ़े शेयर बाज़ारों में बढ़त का दौर जारी। सेंसेक्स 103 अंक चढ़कर हुआ बंद तो निफ्टी भी 8925 अंक हुआ पार।

रिलायंस जियो के प्राइम मेंबरशिप प्लान के ऐलान से चढ़े शेयर बाज़ारों में बढ़त का दौर जारी। सेंसेक्स 103 अंक चढ़कर हुआ बंद तो निफ्टी भी 8925 अंक हुआ पार।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
RIL में 11% की तेज़ी से चढ़े शेयर बाज़ार, सेंसेक्स 103 अंक उछलकर बंद निफ्टी 8925 पार

मंगलवार को रिलायंस जियो के प्लान के बाद शेयर बाज़ारों में जारी बढ़त बुधवार को भी बरकरार रही और शेयर बाज़ार ने शानदार शुरुआत की। हालांकि दोपहर तक बाज़ार में जारी तेज़ी पर थोड़ा ब्रेक लगा और सेंसेक्स निफ्टी दिन के ऊपरी स्तरों से फिसल कर कारोबार करते दिखे। 

Advertisment

हालांकि कारोबारी सत्र की समाप्ति ऊपरी स्तरों पर ही हुई और सेंसेक्स 103.12 अंक चढ़कर 0.36% की बढ़त के साथ 28864.71 के स्तर पर बंद हुआ वहीं निफ्टी भी 19.05 अंक ऊपर 0.21% की बढ़त के साथ 8926.90 के स्तर पर बंद हुआ।

कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 8955 तक का उच्चतम स्तर छूने तक में कामयाब रहा तो सेंसेक्स भी 28943 अंक तक के ऊपरी स्तर तक पहुंच गया था। हालांकि दोपहर 12.30 के बाद सेंसेक्स निफ्टी उच्चतम स्तर से नीचे उतरकर कारोबार करते दिखाई दिए।

उछाल में कमी आईटी, फार्मा, इंफ्रा और मिडकैप शेयरों में मुनाफावसूली के चलते दर्ज की गई। शेयर बाज़ार का दिग्गज शेयर आज रिलायंस इंडस्ट्रीज रहा। रिलायंस के शेयर में बुधवार को 11.17% की तेजी दर्ज की गई।

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के शेयर में बढ़त के चलते बाज़ार को सहारा मिला और बाज़ार में खरीददारी का दौर कायम रहा। बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1207.5 रुपये पर बंद हुआ है। वहीं, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली का दौर रहा।

बीएसई मिडकैप, स्मॉलकैप और निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 0.6% गिरावट के साथ बंद हुए हैं। वहीं, बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.8% बढ़कर बंद हुआ है। जबकि एनएसई, बीएसई के सभी प्रमुख इंडेक्स में कमजोरी हावी रही।

बैंक निफ्टी 20,868.5 के पिछले स्तर पर ही बंद हुआ है। निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 1.5%, इंफ्रा इंडेक्स में 0.7%, फार्मा इंडेक्स में 0.6% और मेटल इंडेक्स में 0.6% की कमजोरी आई है। बीएसई के कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 1.4% और पावर इंडेक्स में भी 1.3% की गिरावट रही।

सबसे ज़्यादा बढ़त वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज (11.17%), एक्सिस बैंक (4.1%), आइडिया सेल्युलर (3.9%), एशियन पेंट्स (2.9%), कोल इंडिया (2.75%) और हीरो मोटो (1.2%) बढ़कर बंद हुए हैं।

वहीं सबसे ज़्यादा गिरावट एनटीपीसी (-3.59%), अंबुजा सीमेंट (-2.39%), इंफोसिस (-2.23%), पावर ग्रिड (-2.35%), टीसीएस (-2.25%), टाटा स्टील (-1.41%) और अदानी पोर्ट्स (-1.40%) के शेयरों में रही।

कारोबार जगत से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

share market Sensex Nifty
      
Advertisment