logo-image

ऊपरी स्तरों से लुढ़के शेयर बाज़ार, सेंसेक्स 28 तो निफ्टी 12 अंक चढ़कर हुए बंद

ऊंचे स्तरों से लुढ़के शेयर बाज़ार, सेंसेक्स निफ्टी सपाट स्तर पर हुए बंद।

Updated on: 23 Feb 2017, 04:44 PM

नई दिल्ली:

गुरुवार को शेयर बाज़ार तेज़ी का दौर बरकरार नहीं रख सके और शानदार शुरुआत के बावजूत कारोबार की समाप्ति मामूली बढ़त से ही हो पाई। सुबह शेयर बाज़ार की शुरुआत तेज़ी के साथ हुई। सेंसेक्स सुबह 62 अंकों की बढ़त के साथ खुला वहीं निफ्टी ने भी 29 अंकों की तेज़ी के साथ शुरुआत हुई थी। 

इसके बाद सेंसेक्स करीब 137 अंक की ऊंचाई तक गया था और 2.45 मिनट पर दिन का उच्चतम स्तर 29,065.31 पर पहुंच गया। इसी समय नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी दिन के उच्चतम स्तर 8977 पर पहुंचा।

इसके बाद शेयर बाज़ार बढ़त संभाल नहीं पाए और निचले स्तरों पर कारोबार करते दिखे। कारोबार की समाप्ति सेंसेक्स मात्र 0.10% की बढ़त के साथ 28 अंक ऊपर 28892.97 के स्तर पर हुई जबकि निफ्टी भी मात्र 0.14% की तेज़ी के साथ 12 अंक ऊंचाई के साथ 8939.50 के स्तर पर हुई।

SoftBank नहीं करेगी वोडा-आइडिया में निवेश, मीडिया रिपोर्ट्स का किया खंडन

वहीं, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी मुनाफावसूली देखी गई। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.2% बढ़कर 13532 के स्तर पर बंद हुआ है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.1% की बढ़त के साथ 13588 के स्तर पर बंद हुआ।

आईटी, मेटल, रियल्टी और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 1.7% और मेटल इंडेक्स में करीब 0.5% की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई के रियल्टी इंडेक्स में 0.8% और कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 0.5% की मजबूती दर्ज की गई।

जबकि पीएसयू बैंक, फार्मा, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। बैंक निफ्टी सपाट होकर 20,877 के स्तर पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.5% की गिरावट दर्ज की गई है।

टेलिनॉर इंडिया को खरीदेगा भारती एयरटेल, टेकओवर प्लान के ऐलान से शेयर 11% चढ़ा

निफ्टी के फार्मा इंडेक्स में 0.2% की गिरावट आई है। बीएसई के पावर इंडेक्स 0.7% और ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.25% तक कमजोर होकर बंद हुए हैं।

सबसे ज़्यादा बढ़तोरी वाले शेयरों में आइडिया सेल्युलर 6.2%, टीसीएस 3%, विप्रो 2.5%, कोटक महिंद्रा बैंक 1.9%, इंफोसिस 1.9%, भारती एयरटेल 1.4% और आईटीसी 0.8% प्रमुख रहे।

जबकि ग्रासिम 2.24%, रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.71%, अरविंदो फार्मा 1.58%, पावर ग्रिड 1.09%, एशियन पेंट्स 0.63%, अदानी पोर्ट्स 1.10%, एनटीपीसी 0.33% और मारुति सुजुकी 0.82% गिरकर बंद हुए।

विधानसभा चुनावों से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें