हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाज़ार की बढ़िया शुरुआत हुई है। बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स सुबह 26 अंकों की बढ़त के साथ 28859 के स्तर पर खुला और करीब आधे घंटे के बाद ही 178 अंक ऊपर उछल कर 29010 के स्तर पर ट्रेड करने लगा।
वहीं, एनएसई बेंचमार्क निफ्टी भी सुबह 17 अंकों की बढ़त के साथ 8915 के स्तर पर खुला और सुबह करीब 9.45 पर 49 अंक चढ़ कर 8947 के स्तर पर ट्रेड करने लगा। हालांकि एशियन बाज़ार सोमवार को दबाव में कारोबार कर रहे हैं।
राजनीतिक और बाज़ार के कमज़ोर संकेतों के बीच एशियन मार्केट्स में मुनाफावसूली देखी जा रही है। एक और नॉर्थ कोरिया ने जापान के एक्सक्लूसिव ज़ोन में 3 मिसाइलें दागी जिससे राजनीतिक तनाव की स्थिति पैदा हुई जिसका असर शेयर बाज़ार पर भी दिखाई दिया।
एक जुलाई से लागू होगी GST, आईजीएसटी ड्राफ्ट को मिली मंजूरी
तो दूसरी ओर, चीन में भी सरकार द्वारा जीडीपी ग्रोथ के अनुमान घटाने की ख़बर से चीनी शेयर बाज़ार के भी दबाव में होने की आशंका है। गौरतलब है कि चीनी सरकार ने देश की जीडीपी का अनुमान 7 प्रतिशत से घटाकर 6.5 प्रतिशत कर दिया है। जो कि 1990 के बाद सबसे कम का आंकड़ा है।
वहीं फेडरल रिज़र्व के ब्याज दरों में बढ़ोतरी के आसार से सोना निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है तो डॉलर इंडेक्स में भी कमज़ोर रुख देखने को मिल रहा है। इन सभी वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाज़ार अच्छी खासी बढ़त के साथ कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं।
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो बैंक निफ्टी सबसे 0.78 प्रतिशत की तेज़ी के साथ कारोबार करता दिख रहा है, जबकि निफ्टी पीएसयू बैंक 0.95%, निफ्टी प्राइवेट बैंक 0.77% निफ्टी ऑटो 0.83%, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज़ 0.53%, निफ्टी रियल्टी 0.28% की मज़बूती के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में न्यूनतम बैलेंस नहीं होने पर एक अप्रैल से देना होगा जुर्माना
वहीं, निफ्टी आईटी, मीडिया, मेटल, फार्मा के शेयर दबाव में ट्रेडिंग कर रहे हैं। निफ्टी आईटी -0.73%, निफ्टी मेटल -0.11%, निफ्टी फार्मा, -0.30%, निफ्टी मीडिया -0.25% की गिरावट देखी जा रही हैं।
इसके अलावा मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बढ़त देखी जा रही है। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.43%, और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6%, की तेज़ी देखी जा रही है। दूसरी ओर निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.27% की बढ़त देखी जा रही है।
आज के कारोबार के दौरान सबसे ज़्यादा मुनाफे वाले शेयरों में रिलायंस 3.62%, बीएचईएल 2.15%, इंडसइंड बैंक 1.97%, पावर ग्रिड 1.91%, एशियन पेंट्स 1.42% की तेज़ी देखी जा रही है।
जबकि ग्रासिम 1.53%, टेकमहिंद्रा 1.41%, टीसीएस 1.27%, सन फार्मा 1.22%, आइडिया 1.18%, के शेयरों में मुनाफावसूली का माहौल देखा जा रहा है।
(IANS इनपुट्स के साथ)
विधानसभा चुनावों से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau