'भारत आस्था के मामलों में कोई रुख नहीं अपनाता', दलाई लामा उत्तराधिकार विवाद पर विदेश मंत्रालय का बयान
भाजपा को खुश करने के लिए एकनाथ शिंदे ने दिया 'जय गुजरात' का नारा: संजय राउत
पश्चिम बंगाल पोस्ट-पोल हिंसा मामले में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को उम्रकैद, पीड़िता को मिलेगा मुआवजा
तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजी त्रिनिदाद और टोबैगो की संसद, पीएम मोदी को स्पीच के बीच में 23 बार रुकना पड़ा
केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने मुंबई के एसजीएनपी में तेंदुआ 'सिम्बा' को लिया गोद
Nitesh Rane & Aditya Thackeray: महायुति सरकार पर बरसे आदित्य , नितेश राणे पर दिया विवादित बयान
'तेजस्वी यादव होंगे अगले मुख्यमंत्री', बिहार चुनाव से पहले इस नेता का बड़ा दावा
उत्तर प्रदेश : संभल में सड़क हादसे में दूल्हा समेत पांच की दर्दनाक मौत
UP News: जालौन में एक दिन में रोपे जाएंगे 37 करोड़ पौधे, कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे सीएम योगी

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए ये सप्ताह भी नहीं रहा अच्छा, 8 कारोबारी सत्र में निवेशकों के डूबे 27 लाख करोड़

Stock Market: शेयर मार्केट में लगातार लोगों को नुकसान झेलना पड़ रहा है. ये हफ्ता भी निवेशकों को 27 लाख करोड़ का नुकसान करवा चुका है.

Stock Market: शेयर मार्केट में लगातार लोगों को नुकसान झेलना पड़ रहा है. ये हफ्ता भी निवेशकों को 27 लाख करोड़ का नुकसान करवा चुका है.

author-image
Suhel Khan
New Update
stock market 15 feb

शेयर बाजार में 8 दिन में निवेशकों के डूबे 27 लाख करोड़ Photograph: (Freepic)

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में पिछले दो सप्ताह से लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. पिछले कारोबारी सत्र में भी बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ. बीते आठ कारोबारी सत्र में बाजार में गिरावट के चलते निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले आठ कारोबारी सत्र के दौरान भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों के 27 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा डूब गए. 

Advertisment

पिछले आठ कारोबारी सत्र में 3 प्रतिशत गिरा सेंसेक्स

बीएसई सेंसेक्स के आंकड़ों के मुताबिक, 5 फरवरी 2025 को कुल बाजार पूंजीकरण 42,80,3611.66 करोड़ रुपये था. जो लगातार आठ कारोबारी सत्रों में गिरावट के बाद शुक्रवार को गिरकर 40,09,9281.11 करोड़ रुपये पर आ गया. यानी इस दौरान निवेशकों भारतीय बाजार में 27 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है. इसके साथ ही पिछले आठ सत्रों में बीएसई सेंसेक्स सूचकांक में भी करीब 3 प्रतिशत की गिरावट आई है.

विदेशी निवेशकों की बिकवाली से गिर रहा बाजार

बता दें कि भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट की वजह विदेशी निवेशकों द्वारा लगातार की जा रही बिकवाली है. इसके साथ ही ट्रंप द्वारा कई देशों पर लगाए गए आयात टैरिफ के चलते भी भारतीय बाजार के साथ-साथ दुनियाभर के बाजारों में गिरावट देखने को मिली है. बता दें कि मेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आर्थिक नीतियों के चलते बाजार में निवेशकों के अनिश्चितता बढ़ा दी है. जिसके चलते निवेशक लगातार अपने स्टॉक्स को बेच रहे हैं. जिससे बाजार में हर दिन गिरावट हो रही है. शुक्रवार को भी भारतीय बाजार लाल निशान के साथ क्लोज हुआ.

बजट के बाद भी बाजार में नहीं हुआ सुधार

बता दें कि भारतीय शेयर बाजार में पिछले कुछ महीनों से लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. पिछले साल सितंबर में सेंसेक्स 84000 अंक से ऊपर निकल गया था. जो बाजार का ऑलटाइम हाई था, लेकिन उसके बाद अक्टूबर में बाजार में गिरावट देखने को मिली. उसके बाद से भारतीय शेयर बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. नई साल की शुरुआत में बाजार में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. जो अब तक जारी है. 1 फरवरी को आए बजट के बाद निवेशकों को बाजार में तेजी का अनुमान था, लेकिन बजट के बाद भी बाजार में लगातार गिरावट देखने को मिल रहा है. जिससे निवेशकों को हर दिन लाखों करोड़ का नुकसान हो रहा है.

Stock market nifty sensex share market Stock Market Today Update Bombay Stock Market Asian stock markets stock market today news
      
Advertisment