Share Market: बाजार में 4 दिन की गिरावट के सिलसिले पर लगा ब्रेक, निवेशकों ने कमाया 22 हजार करोड़ रुपये

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाले लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट वैल्यू बढ़कर 317.99 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इससे बीएसई का मार्केट कैप करीब 22 हजार रुपये बढ़ गया. यानी निवेशकों को करीब 22 हजार करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाले लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट वैल्यू बढ़कर 317.99 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इससे बीएसई का मार्केट कैप करीब 22 हजार रुपये बढ़ गया. यानी निवेशकों को करीब 22 हजार करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई.

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
share market

शेयर बाजार( Photo Credit : फाइल फोटो)

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को उतार चढ़ाव के बीच बाजार बंद हुआ. साथ ही बाजार में पिछले चार दिनों से जारी गिरावट पर रोक लग गई. रियल्टी शेयरों में तेजी देखने को मिली. वहीं, आईटी के शेयरों पर दबाव रहा. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 15 अंक 0.02 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 66024 पर बंद हुआ. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (Nifty) 0.20 अंक बढ़कर 19674 पर क्लोज हो गया. शेयर बाजार में करीब 1817 शेयरों में उछाल देखने को मिला. वगीं. 1835 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. वहीं, 161 शेयर स्थिर रहे. वहीं, रियल्टी शेयरों में 1.15 फीसदी और बैंक के शेयरों में 0.3 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. जबकि, आईटी इंडेक्स में 0.7 फीसदी और कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. 

Advertisment

निवेशकों ने 22000 करोड़ रुपये कमाया
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाले लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट वैल्यू बढ़कर 317.99 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 22 सितंबर को 317.99 लाख करोड़ रुपये था. इससे बीएसई का मार्केट कैप करीब 22 हजार रुपये बढ़ गया. यानी निवेशकों को करीब 22 हजार करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. बाजार में आज अच्छी रिकवरी की कोशिश की गई थी, लेकिन ये तेजी टिकाऊ साबित नहीं हो पाई. दोपहर बाद बाजार में ऊपरी स्तरों से फिर दबाव बन गया. सेंसेक्स 42 अंक गिरकर 65966. 26 पर पहुंच गया. वहीं, निफ्टी 15 अंक फिसलकर 19659.85 पर पहुंच गया. 

यह भी पढ़ें:30 Sep Deadline: 30 सितंबर इन कामों को निपटाना है जरूरी, नहीं तो हो जाएगा फाइनेंशियल नुकसान

सुर्खियों में रहने वाला स्टॉक साबित हुआ बजाज फाइनेंस 

बजाज फाइनेंस आज सुर्खियों में रहने वाला स्टॉक साबित हुआ. इस स्टॉक में आज जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई.  कंपनी की ओर से  800 मिलियन डॉलर से 1 बिलियन डॉलर जुटाने की योजना की घोषणा के बाद स्टॉक 4.5 फीसदी बढ़ गया. 5 अक्टूबर को कंपनी की बोर्ड मीटिंग में इसके विस्तार से चर्चा की जाएगी.

Source : News Nation Bureau

share market news in hindi Share Market Highlights share market Share Market Updates share market update Share Market News Share Market Update News Sensex Open Today Live Share Market Se share market today Latest Share Market News Share Market Latest News
Advertisment