Share Market: 90 दिनों के टैरिफ पॉज के फैसले का दिखा असर, सेंसेक्स ने 1,000 अंकों को किया पार

Share Market: टैरिफ को लेकर अमेरिका के फैसला का शेयर मार्केट पर असर दिख रहा है. 90 दिनों के टैरिफ पॉज करने का निर्णय लेने के बाद भारतीय बाजार फिर से गुलजार हो गया. सेंसेक्स में आई तूफानी तेजी. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
share market update

share market (social media)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक फैसले ने शेयर मार्केट में तूफानी तेजी ला दी है. टैरिफ को 90 दिनों के लिए पॉज करने के निर्णय के बाद भारतीय शेयर बाजार में बड़ी हलचल हुई है. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स करीब 1000 अंकों की तेजी से साथ खुला. यह 74,956.53 पर कारोबार कर रहा है. सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखी गई. मेटल और फार्मा के शयरों में सबसे अधिक उछाल देखा गया. खबर लिखने तक सेंसेक्स 1.70 फीसदी की तेजी के साथ 75,101.19 अंक पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी 1.68 प्रतिशत की तेजी के साथ 22,774.75 पर दिखा. निफ्टी में 375.60 अंकों की तेजी दिखी. 

Advertisment

बाजार में आई थी गिरावट  

बाजार में बुधवार को गिरावट देखी गई थी. इस दौरान बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में आधा फीसदी से अधिक की गिरावट देखी गई. सेंसेक्स बुधवार को 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ यानी 379.93 अंक टूटकर 73,847.15 अंक पर क्लोज हुआ. इस बीच सेंसेक्स के 30 में से 12 स्टॉक हरे निशान पर क्लोज हुए. 

नेस्ले इंडिया 3.24 फीसदी तेजी के साथ टॉप गेनर रहा था. वहीं एसबीआई में 3.43 फीसदी की सबसे अधिक गिरावट देखी गई. बुधवार को निफ्टी में 0.61 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. ये 136.70 अंक टूटकर 22,399.15 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी के 50 में से 18 स्टॉक हरे निशान में रहे थे. आज यानी शुक्रवार को मार्केट ने अपनी चाल बदली है. 

टाटा स्टील के शेयरों में उछाल 

इस समय शेयर बाजार में तेजी देखी गई है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी टाटा स्टील के शेयरों में दिखी. कंपनी के शेयर में 5.23 फीसदी की तेजी रही. इसके साथ 133.85 रुपये पर कारोबार किया. जेएसडब्लू स्टील, हिंडाल्को और सिपला के शेयरों में तेजी देखी गई है. 

budgets and share market share market
      
Advertisment