/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/19/53-SENSEX-GREEN.png)
सेंसेक्स (फाइल फोटो)
शेयर बाज़ार में बुधवार को तेज़ी के स्तरों पर कारोबार दिखाई दे रहा है। मंगलवार की बिकवाली के बाद बुधवार शेयर बाज़ार में फिर ख़रीददारी देखी जा रही है। सुबह शेयर बाज़ार की शुरुआत शानदार स्तरों से हुई और सेंसेक्स बढ़िया 171.81 अंकों की बढ़त के साथ 31,882.80 के स्तर पर खुला।
वहीं, निफ्टी ने भी 28.8 अंकों की बढ़त के साथ 9,855.95 के स्तर पर कारोबार की शुरूआत की। 99000 से नीचे फिसला निफ्टी वापस बढ़त की ओर चढ़ने की कोशिश में देखा जा रहा है।
इसके अलावा बुधवार को कारोबार के सत्र के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में 0.25 फीसदी से ऊपर चढ़ कर कारोबार कर रहे हैं। वहीं, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी बढ़त देखी जा रही है।
एयर इंडिया के विनिवेश की उड्डयन मंत्रालय को नहीं है जानकारी
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी तक मजबूत, जबकि निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.4 फीसदी तेजी के साथ कारोबार करता देखा जा रहा है।
अगर सेक्टोरअल सेक्टर की बात करें तो निफ्टी के सभी सेक्टर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।
सबसे ज़्यादा खरीददारी फार्मा, बैंकिंग, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, पावर और ऑयल एंड गैस के शेयरों में देखी जा रही है। निफ्टी फार्मा इंडेक्स 1.5 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.8 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.6 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 0.5 फीसदी की तेज़ी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
बीएसई के कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 0.5 फीसदी, पावर इंडेक्स में 0.4 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.4 फीसदी की तेजी दिख रही है।
10.08 मिनट पर सेंसेक्स 128 अंक ऊपर 0.43% की बढ़त के साथ 31,848.93 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि लगभग इसी समय निफ्टी 0.39% की बढ़त के साथ 38.30 अंक ऊपर 9,865.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau