/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/06/51-sensex.jpg)
सेंसेक्स (फाइल फोटो)
गुरुवार को शेयर बाज़ार ने शानदार शुरुआत की। सुबह सेंसेक्स 52.86 अंकों की तेज़ी के साथ 31,298.42 के स्तर पर खुला। वहीं सुबह निफ्टी में कारोबार की शुरुआत 16 अंकों की हल्की बढ़त के साथ 9,653.60 के स्तर पर हुई थी।
इसके बाद सुबह 11.14 पर सेंसेक्स 180 अंकों की शानदार ऊंचाई के साथ 31,425.95 कारोबार करता दिखा। जबकि ठीक इसी समय निफ्टी 43 अंकों की ऊंचाई के साथ 9,681.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
वहीं बीएसई मिडकैप आधा फीसदी ऊपर तो स्मॉलकैप इंडेक्स 0.70 फीसदी चढ़ कर कारोबार करता दिख रहा है। दूसरी ओर निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.50% स्मॉल इंडेक्स 0.89% की बढ़त के साथ कारोबार करता दिखा।
शराब कारोबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण पर आज होगी अहम सुनवाई
सेक्टोरअल इंडेक्स की बात करें तो पीएसयू बैंक 2.65%, रियल्टी 1.39%, एफएमसीजी 1.00%, फाइनेंशियल सर्विस 0.70%, ऑटो 0.42%, निफ्टी बैक 0.60% मीडिया 0.46%, मेटल 0.27%, फार्मा 26% निफ्टी निजी बैंक 0.20% ऊपर कारोबार कर रहा है।
जबकि आईटी सेक्टर दबाव में कारोबार करता दिखाई दे रहा है। बीएसई रियल्टी डेढ़ फीसदी ऊपर, ऑयल एंड गैस गिरावट के साथ 0.28 फीसदी नीचे जबकि पावर सपाट स्तरों पर कारोबार करता दिख रहा है।
GST का असर: बढ़ेगी गाड़ियों की बिक्री? कंपनियों ने घटाए दाम
तेज़ी वाले शेयरों में एसबीआई 2.73%, बैंक ऑफ बड़ौदा 1.99%, आईटीसी 1.87%, आईबुल्स फाइनेंस 1.20%, एशियन पेंट्स 1.14% के शेयरों में देखी जा रही है। जबकि सबसे ज़्यादा गिरावट ओएनजीसी -1.57%, गेल -1.06%, एनटीपीसी -0.85%, इंफ्राटेल -0.76%, हिंडाल्को -0.60% में देखी जा रही है।
फोटो गैलरी: भारत में पारसियों की बढ़ती संख्या: सैम मानेकशॉ, जमशेद जी टाटा के साथ देखें इनकी तस्वीरें
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau