हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाज़ार की शानदार शुरुआत हुई है। सुबह सेंसेक्स शानदार 174 अंकों की बढ़त के साथ 30,638.88 के स्तर पर खुला। जबकि निफ्टी 52 अंकों की बढ़त के साथ 9,480.25 पर ट्रेड करते हुए खुला।
वैश्विक शेयर बाज़ार
अमेरिकी और दुनिया भर के शेयर बाज़ारों में रैली के माहौल का असर भारतीय शेयर बाज़ार पर भी हुआ और सेंसेक्स निफ्टी तेज़ी के स्तरों पर कारोबार करते देखे जा रहे हैं।
इस बीच शुक्रवार को अमेरीका डाउ जोंस 141 अंक ऊपर तो नैस्डैक 29 अंकों की तेज़ी के साथ बंद हुआ था। वहीं यूरोपीय बाज़ार भी तेज़ी के स्तरों पर बंद हुए थे। इससे एशियाई शेयर बाज़ारों को बढ़त मिली और एशिया के शेयर बाज़ार तेज़ स्तरों पर कारोबार करते नज़र आए।
भारत में 49 फीसदी मोबाइल बाजार पर चाइनीज कंपनियों का हुआ कब्जा, कंपनियों का मुनाफा 180 फीसदी बढ़ा
मिडकैप/स्मॉलकैप
तेज़ी के माहौल के बावजूद छोटे मझौले शेयर बाज़ारों में दबाव दिख रहा है। निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 0.10 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.22 फीसदी नीचे कारोबार करता दिख रहा है।
वहीं बीएसई मिडकैप 0.22 फीसदी नीचे और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.10 फीसदी की तेजी पर ट्रेड करता दिख रहा है।
सेक्टोरअल इंडेक्स
रिलायंस जियो के लिए एक और सफलता, मिला 'डिजिटल सर्विस इनोवेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड'
निफ्टी फार्मा 1.42%, पीएसयू बैंक 1.45%, ऑटो 0.11% और मीडिया 0.15% को छोड़ बाकी सभी सेक्टर्स तेज़ी के साथ कारोबार कर रहे हैं। जबकि बैंक 0.13%, एफएमसीजी 2.14%, आईटी 47%, मेटल 0.34%, निजी बैंक 0.27%, रियल्टी 0.72% की तेज़ी पर कारोबार कर रहे हैं।
बीएसई ऑयल एंड गैस 0.80% नीचे, पावर 0.37% दबाव में जबकि कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.63%, कैपिटल गुड्स 0.73%, टेलीकॉम 0.78% की तेज़ी के साथ ट्रेड कर रहे हैं।
सबसे तेज़ी से बढ़ने और गिरने वाले शेयर्स
आईटीसी 3.48%, इंफ्राटेल 1.74%, आईबुल हाउसिंग फाइनेंस 1.53%, टीसीएस 1.39%, अदानी पोर्ट्स 1.33% तेज़ी के साथ कारोबार कर रहे हैं। जबकि टाटा पावर -3.39%, सन फार्मा -2.46%, अंबुजा सीमेंट -2.07%, ल्युपिन -2.04% और एसबीआई -1.83% गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau