logo-image

गिरती अर्थव्यवस्था की आहट से सतर्क शेयर बाज़ार, EAC गठन के बाद लाल निशान में सेंसेक्स-निफ्टी

इसी कारण बीते दिन सोमवार को पीएम की आर्थिक नीति पर अहम बैठक से पहले भी शेयर बाज़ार नकारात्मक संकेतों के साथ कारोबार कर रहा था। इसका असर दूसरे दिन भी देखा जा रहा है।

Updated on: 26 Sep 2017, 10:45 AM

नई दिल्ली:

सोमवार को भारी गिरावट के बाद मंगलवार को शेयर बाजार के कारोबार की शुरुआत में कुछ तेज़ी के साथ हुई लेकिन इसके बाद बाज़ार फिर निचले स्तर पर कारोबार करते देखा गया।

मोदी सरकार के इकनॉमिक एडवाइज़री कमेटी के गठन के बाद अर्थव्यवस्था में सुस्ती को भांप शेयर बाज़ार संभल कर कारोबार करता दिख रहा है।

नोटबंदी, जीएसटी के बाद जारी हुए जीडीपी आंकड़ों का असर तत्तकालिक रुप से बाज़ार पर नहीं दिखाई दिया था लेकिन लंबे समय में इसका असर अब शेयर बाज़ार पर दिखाई दे रहा है। 

इसी कारण बीते दिन सोमवार को पीएम की आर्थिक नीति पर अहम बैठक से पहले भी शेयर बाज़ार नकारात्मक संकेतों के साथ कारोबार कर रहा था। इसका असर दूसरे दिन भी देखा जा रहा है।

PM मोदी को आखिर क्यों करना पड़ा आर्थिक सलाहकार परिषद का गठन ?

मंगलवार को सुबह सेंसेक्स 59.18 अंकों की मजबूती के साथ 31685.81 पर खुला, जबकि निफ्टी सपाट 2.65 अंकों की बढ़त के साथ 9,875.25 के स्तर पर खुला। इसके बाद शेयर बाज़ार में गिरावट का रुख देखा गया।

सुबह 10.37 करीब सेंसेक्स 63 अंक नीचे 31,563.11 के स्तर पर कारोबार करता दिखा जबकि लगभग इसी समय निफ्टी 30 अंक नीचे 9842 के स्तर पर कारोबार करता देखा गया। 

 

रुपये में गिरावट जारी

डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी का दौर जारी रखते हुए रुपया आज 14 पैसे टूटकर 65.24 के स्तर पर खुला। इससे पहले बीते दिन के कारोबारी सत्र में रुपये में तेज़ गिरावट देखी गई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया कल 31 पैसे टूटकर 65.10 के स्तर पर बंद हुआ था।

बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.20 फीसदी के करीब और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.70 फीसदी करीब कारोबार कर रहा है। निफ्टी मिडकैप 0.10 फीसदी तो स्मॉलकैप 0.30 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

सेक्टोरअल इंडेक्स

सेक्टोरअल इंडेक्स की बात करें तो रियल्टी डेढ़ फीसदी ऊपर, मेटल, फार्मा करीब 0.20 फीसदी ऊपर, मीडिया 1 फीसदी नीचे बैंक, एफसीजी और फाइनेंशियल सर्विस आधा फीसदी लुढ़ककर कारोबार कर रहे हैं। 

एयरसेल-मैक्सिस डील में ED की बड़ी कार्रवाई, चिदंबरम के बेटे कार्ति और उनसे जुड़ी कंपनियों की संपत्तियां जब्त

गिरने/चढ़ने वाले शेयर

ओएनजीसी 3 फीसदी ऊपर, आईबुल्सहाउसिंग फाइनेंस ढाई फीसदी तो वेदांता लिमिटेड 2 फीसदी चढ़ कर कारोबार कर रहे हैं जबकि सनफार्मा और हिंडाल्को डेढ़ फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे हैं।

वहीं, हिंदुस्तान यूनीलीवर, बीपीसीएल 2 फीसदी नीचे, एशियन पेंट्स डेढ़ फीसदी तो एचडीएफसी और कोल इंडिया 1 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: रजनीकांत और अक्षय कुमार की '2.0' चीन में 10-15 हजार स्क्रीन पर होगी रिलीज

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें