/newsnation/media/post_attachments/images/2017/08/09/28-Share-Market-New.jpg)
सेंसेक्स (फाइल फोटो)
एशियाई शेयर बाज़ारों में गिरावट का असर बुधवार को भारतीय शेयर बाज़ार पर दिखाई दे रहा है। शेयर बाज़ार की शुरुआत बुधवार को गिरावट के साथ हुई। सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स सुबह 88.05 अंकों की गिरावट के साथ 31926.14 पर खुला, जबकि एनएसई का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 17.4 अंकों की गिरावट के साथ 9,961.15 के स्तर पर खुला।
एशियाई बाज़ार
बुधवार सुबह एशियाई बाजारों में तेज गिरावट दिखाई दी। जापान का शेयर बाजार निक्केई 256 अंक यानि 1.3 फीसदी की गिरावट के साथ 19,740 के स्तर पर कारोबार करता दिखा तो हैंग सेंग भी 120.5 अंक नीचे करीब 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 27,735 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
331 शेल कंपनियों के खिलाफ सेबी सख़्त, कार्रवाई के दिए आदेश
वहीं, कोरियाई शेयर बाजार का इंडेक्स कोस्पी करीब 1 फीसदी कमजोर देखा गया। जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स में भी गिरावट का माहौल था। इसके अलावा ताइवान इंडेक्स करीब 0.75 फीसदी गिरकर 10,500 के स्तर पर लुढ़क गया तो शंघाई कम्पोजिट में 0.3 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा था।
मिडकैप-स्मॉलकैप
निफ्टी मिडकैप-स्मॉलकैप करीब आधा फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार करते दिखाई दिए जबकि बीएसई मिडकैप आधा फीसदी से ज़्यादा की गिरावट के साथ तो स्मॉलकैप 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं।
Paytm सेल इंडिपेंडेंस डे ऑफर: आईफोन समेत कई गैजेट पर मिल रही है भारी छूट
सेक्टोरअल इंडेक्स
सेक्टोरअल इंडेक्स की बात करें तो मेटल 0.70 फीसदी, पीएसयू बैंक आधा फीसदी और रियल्टी 1 फीसदी को छोड़ बाकी सभी सेक्टर दबाव में कारोबार कर रहे हैं। बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विस, मीडिया, निजी बैंक आधा फीसदी नीचे, एफएमसीजी 1 फीसदी नीचे तो फार्मा सेक्टर 2 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है।
गिरने-चढ़ने वाले शेयर
सबसे ज़्यादा तेज़ी हिंडाल्को ढाई फीसदी, आईओसी 2 फीसदी, वेदांता और एनटीपीसी करीब 2 फीसदी, तो एसबीआई 0.70 फीसदी की तेज़ी से कारोबार कर रहे हैं। जबकि सनफार्मा तीन फीसदी नीचे, ऑरोबिंदो फार्मा 3 फीसदी , टाटा मोटर्स, आईबुल्सहाउसिंग फाइनेंस और डॉ रेड्डीज़ डेढ़ फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau