बढ़िया वैश्विक संकेतों के बीच गुरुवार को शेयर बाज़ार की शुरुआत को ठीक-ठाक हुई हालांकि बाद में सेंसेक्स और निफ्टी तेज़ी के स्तरों से नीचे उतर कर दिशा तलाशते नज़र आ रहे हैं।
सुबह कारोबार की शुरुआत के साथ सेंसेक्स 78.47 अंकों की तेज़ी के साथ खुला जबकि निफ्टी ने 20 अंकों की तेज़ी के साथ 9,920.20 के स्तर पर कारोबार शुरु हुआ।
हालांकि सुबह करीब 10.55 पर सेंसेक्स 15 अंक ऊपर 31970 के स्तर पर कारोबार करते दिखा जबकि लगभग इसी समय निफ्टी 0.90% अंक नीचे 9,898.70 पर कारोबार करता देखा जा रहा है।
GST इफेक्ट: शुरुआती 15 दिनों में सरकार की आमदनी 11 फीसदी बढ़ी
बाज़ार के छोटे-मझौले शेयरों में खरीददारी देखी जा रही है। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.28% जबकि मिडकैप 100 इंडेक्स सपाट 0.07% के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, बीएसई मिडकैप 0.10% नीचे गिरकर कारोबार कर रहा है। जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.34% तेज़ी के साथ ट्रेड कर रहा है।
सेक्टोरअल इंडेक्स की बात करें तो दबाव वाले क्षेत्रों में पीएसयू बैंक 0.42%, फार्मा 0.38%, मेटल 0.37%, आईटी 0.44% और ऑटो 0.34% नीचे तो एफएमसीजी सपाट स्तर पर कारोबार करता दिखाई दे रहा है।
जबकि बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, रियल्टी और निजी बैंक करीब आधा फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे है। जबकि मीडिया 0.12% की हल्की बढ़त पर है। बीएसई 0.17% और पावर 0.21% ऊपर कारोबार कर रहा है वहीं टेलिकॉम 0.05% समान स्तर पर ट्रेड करता दिख रहा है।
राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau