शेयर बाज़ार में रिकॉर्ड तेजी, NIFTY 11000 के पार, SENSEX 36000 से ऊपर

शेयर बाजार अब तक के सबसे लगातार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा है। मार्केट खुलते ही सेंसेक्स 36,000 के आंकड़े को पार कर गया। यही तेजी निफ्टी में भी देखी गई और वो पहली बार 11000 के पार पहुंच गया।

शेयर बाजार अब तक के सबसे लगातार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा है। मार्केट खुलते ही सेंसेक्स 36,000 के आंकड़े को पार कर गया। यही तेजी निफ्टी में भी देखी गई और वो पहली बार 11000 के पार पहुंच गया।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
शेयर बाज़ार में रिकॉर्ड तेजी, NIFTY 11000 के पार, SENSEX 36000 से ऊपर

शेयर बाजार अब तक के सबसे लगातार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा है। मार्केट खुलते ही सेंसेक्स 36,000 के आंकड़े को पार कर गया। यही तेजी निफ्टी में भी देखी गई और वो पहली बार 11000 के पार पहुंच गया।

Advertisment

उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजों और जीएसटी दरों में बदलाव को लेकर मार्केट खासा उत्साहित है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकेत दिये थे कि जीएसटी को लेकर नए सुझावों पर सरकार विचार कर सकती है।

प्रधानमंत्री इस समय दावोस में हैं और वहां पर बड़ी कंपनियों की बैठक में पीएम ने संकेत दिये हैं कि भारत की अर्थव्यवस्था को बेहतर करने और निवेश के माहैौल बनाने के लिये सरकार और भी कई कदम उठा सकती है।

बाज़ार खुलने के बाद शुरुआती कारोबार में आईटी, तेल कंपनियों और स्टील के शेयरों में तेजी देखी जा रही है।

वैश्विक बाज़ार में भी तेजी आई है जिसका असर भारत के शेयर मार्केट पर पड़ रहा है।

और पढ़ें: पाक को करारा जवाब, भारत ने 9 हजार गोले दागकर चौकियों को उड़ाया

Source : News Nation Bureau

nifty sensex BSE NSE
      
Advertisment