शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 442 अंक ऊपर

बीएसई का मिडकैप सूचकांक 177.52 अंकों की तेजी के साथ 16,730.26 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 117.71 अंकों की गिरावट के साथ 16,982.14 पर बंद हुआ।

बीएसई का मिडकैप सूचकांक 177.52 अंकों की तेजी के साथ 16,730.26 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 117.71 अंकों की गिरावट के साथ 16,982.14 पर बंद हुआ।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 442 अंक ऊपर

शेयर बाजार (सांकेतिक चित्र)

देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 442.31 अंकों की तेजी के साथ 38,694.11 के स्तर पर और निफ्टी 134.85 अंकों की तेजी के साथ 11,691.95 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 220.23 अंकों की तेजी के साथ 38,472.03 पर खुला और 442.31 अंकों या 1.16 फीसदी तेजी के साथ 38,694.11 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,736.88 के ऊपरी स्तर और 38,416.73 के निचले स्तर को छुआ।

Advertisment

सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयरों में तेजी रही। भारती एयरटेल (3.93 फीसदी), पॉवरग्रिड (3.64 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (2.97 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (2.65 फीसदी) और इंफोसिस (1.47 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के मात्र एक शेयर -सनफार्मा (1.25 फीसदी) में गिरावट रही।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 177.52 अंकों की तेजी के साथ 16,730.26 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 117.71 अंकों की गिरावट के साथ 16,982.14 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 48.75 अंकों की तेजी के साथ 11,605.85 पर खुला और 134.85 अंकों या 1.17 फीसदी तेजी के साथ 11,691.95 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,700.95 के ऊपरी और 11,595.60 के निचले स्तर को छुआ।

और पढ़ें: पेट्रोल-डीजल के दामों में लगी आग, जानें आज कितना हुआ रेट

बीएसई के 19 में से 18 सेक्टरों में तेजी रही। उपभोक्ता सेवाएं (2.44 फीसदी), बिजली (2.37 फीसदी), बैंकिंग (1.69 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.54 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (1.54 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के मात्र एक सेक्टर, रियल्टी (0.16 फीसदी) में गिरावट रही।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,451 शेयरों में तेजी और 1,265 में गिरावट रही, जबकि 218 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Source : IANS

share market sensex nifty Bombay Stock exchange National Stock Exchange
Advertisment