Advertisment

शेयर बाजार में तेजी का रुख बरकरार, सेंसेक्स निफ्टी में लगातार 5वें दिन बढ़त जारी

देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गुरुवार को मजबूती का रुख है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
शेयर बाजार में तेजी का रुख बरकरार, सेंसेक्स निफ्टी में लगातार 5वें दिन बढ़त जारी

Sensex फाइल फोटो (Image Source- Getty Images)

Advertisment

पिछले पांच दिनों से शेयर बाज़ार में जारी तेज़ी का दौर गुरुवार को भी बनता दिखाई दे रहा है। सुबह शेयर बाज़ार की शुरुआत तेज़ी के स्तरों पर हुई और शुरुआत में सेंसेक्स 62 अंकों की बढ़त के साथ 26,927.67 के स्तर पर खुला था।

वहीं, निफ्टी की भी शुरुआत ऊंचे स्तर पर हुई और एनएसई बेंचमार्क निफ्टी 29 अंकों की बढ़त के साथ 8957 के स्तर पर कारोबार की बढ़िया शुरुआत की। दोपहर तक यह तेज़ी जारी रही और 11.50 बजे बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 84 अंक ऊपर 28845 के स्तर पर कारोबार करता दिखा तो निफ्टी भी लगभग इसी समय 27 अंक ऊपर 8954 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

डेरेवेटिव्स सेग्मेंट में गुरुवार को फरवरी सीरिज़ एक्सपायरी का आखिरी सत्र होने के चलते खरीददारी का माहौल देखा जा रहा है जिससे शेयर बाज़ार को बढ़त मिलती दिखी। इसके अलावा भारती एयरटेल के टेलीनॉर को ओवरटेक करने के ऐलान के बाद कंपनी के शेयर में तेज़ बढ़त दर्ज की जा रही है।

टेलिनॉर इंडिया को खरीदेगा भारती एयरटेल, जल्द ही होगा विलय

ओवरटेक के ऐलान के बाद कंपनी का शेयर 10 प्रतिशत तक चढ़ गया। इसके अलावा दूसरी टेलिकॉम कंपनियों के शेयर में भी बढ़त देखी जा रही है। गुरुवार कारोबार के दौरान आयडिया के शेयर में भी 7 प्रतिशत की तेज़ी देखी गई जबकि टाटा टेलिसर्विसेज़ भी 4.52% चढ़ता हुआ देखा गया। 

सेक्टोरयल इंडेक्स की बात करें तो बीएसई स्मॉलकैप, मिडकैप इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार करते देखे जा रहे हैं। जबकि निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी तेज़ी के स्तरों पर काम करते दिखाई दे रहे हैं।

नोटबंदी: आईएमएफ ने भारत की GDP विकास दर का अनुमान घटाया, कहा- रह सकता है 6.6 प्रतिशत

सबसे ज़्यादा तेज़ी वाले शेयरों की बात करें तो गुरुवार को टेलिकॉम शेयरों में तेज़ी देखी जा रही है। आइडिया, भारती एयरटेल, टीसीएस, इंफोसिस और एचसीएल बढ़त के साथ कारोबार करते देखे जा रहे हैं।

वहीं, सबसे ज़्यादा गिरावट जिन शेयरों में हो रही है उनमें ग्रासिम, एक्सिस बैंक, रिलायंस, आयशर मोटर्स और एनटीपीसी के शेयर है।

कारोबार जगत से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

share market Sensex Nifty
Advertisment
Advertisment
Advertisment