Share Market: गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 97.50 और निफ़्टी 45.90 अंक नीचे

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 4.14 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 36,971.09 पर और निफ्टी 6.95 अंकों की मामूली तेजी के साथ 11,069.40 पर बंद हुआ.

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 4.14 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 36,971.09 पर और निफ्टी 6.95 अंकों की मामूली तेजी के साथ 11,069.40 पर बंद हुआ.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
Share Market: गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 97.50 और निफ़्टी 45.90 अंक नीचे

शेयर मार्केट गिरावट के साथ खुला

शेयर बाज़ार में कारोबारी सत्र के आख़िरी दिन शुक्रवार को गिरावट के साथ शुरुआत हुई है. BSE के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 97.50 अंको की गिरावट के साथ 36,873.59 पर खुला है वहीं नेशनल स्टांक एक्सचेंज (NSE) का निफ़्टी 45.90 अंक गिरकर 11,023.50 पर खुला. इससे पहले देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को सपाट कारोबार हुआ. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 4.14 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 36,971.09 पर और निफ्टी 6.95 अंकों की मामूली तेजी के साथ 11,069.40 पर बंद हुआ.

Advertisment

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 51.33 अंकों की तेजी के साथ 37,026.56 पर खुला और 4.14 अंकों या 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 36,975.23 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,172.18 के ऊपरी स्तर और 36,898.80 के निचले स्तर को छुआ.

सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में तेजी रही. सन फार्मा (4.48 फीसदी), बजाज-ऑटो (3.03 फीसदी), टाटा मोटर्स (2.64 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (2.01 फीसदी) और कोल इंडिया (1.86 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे -रिलायंस (1.50 फीसदी), पॉवरग्रिड (1.12 फीसदी), लार्सन एंड टूब्रो (0.88 फीसदी), एचडीएफसी (0.85 फीसदी) और इंडसइंड बैंक (0.82 फीसदी).

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 106.91 अंकों की तेजी के साथ 14,531.99 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 110.75 अंकों की तेजी के साथ 13,778.76 पर बंद हुआ.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 8 अंकों की तेजी के साथ 11,070.45 पर खुला और 6.95 अंकों या 0.06 फीसदी तेजी के साथ 11,069.40 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,118.10 के ऊपरी और 11,043.60 के निचले स्तर को छुआ.

बीएसई के 19 में से 13 सेक्टरों में तेजी रही. दूरसंचार (2.48 फीसदी), वाहन (1.77 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (1.47 फीसदी), उपभोक्ता गैर-अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (1.02 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (0.82 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे -उपभोक्ता सेवाएं (0.88 फीसदी), ऊर्जा (0.77 फीसदी), बिजली (0.46 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.08 फीसदी) और धातु (0.03 फीसदी).

और पढ़ें- दो दिनों की स्थिरता के बाद छह पैसे लीटर सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल के भाव स्थिर

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा. कुल 1,386 शेयरों में तेजी और 1,163 में गिरावट रही, जबकि 170 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Source : News Nation Bureau

Sensex Today nifty live Stock Market News sensex live news Share Market News share market live today best stocks NSE top stocks Rupee Vs Dollar Exchange Rate BSE stocks in news today share market today
Advertisment