एशियाई संकेतों से चढ़े शेयर बाज़ार, सेंसेक्स 123 अंक ऊपर उछला

गुरुवार को शेयर बाज़ार में कारोबार की शुरूआत तेज़ी के स्तरों के साथ हुई है। बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स ने सुबह शुरूआती कारोबार में 123 अंकों की ऊंचाई हासिल की।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
एशियाई संकेतों से चढ़े शेयर बाज़ार, सेंसेक्स 123 अंक ऊपर उछला

एशियाई संकेतों से चढ़े शेयर बाज़ार, सेंसेक्स 123 अंक ऊपर उछला (फाइल फोटो)

गुरुवार को शेयर बाज़ार में कारोबार की शुरूआत तेज़ी के स्तरों के साथ हुई है। बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स ने सुबह शुरूआती कारोबार में 123 अंकों की ऊंचाई हासिल की।

Advertisment

30 शेयरों का सूचकांक 123.37 अंकों की तेज़ी (0.36 प्रतिशत) के साथ 33,916.75 के स्तर पर पहुंच गया। पिछले तीन सत्रों में सेंसेक्स ने ऊपरी स्तरों से 263.45 अंकों की गिरावट हासिल की है। 

सेक्टोरअल इंडेक्स की बात करें तो इंफ्रा, कैपिटल गुड्स, पीएसयू, रियल्टी और मेटल में तेज़ी से 0.70 फीसदी की तेज़ी देखी गई है। वहीं, एनएसई का निफ्टी ने भी सुबह 26.90 अंकों की तेज़ी के साथ उछाल (0.25 फीसदी) के साथ 10,470.10 का स्तर हासिल किया। 

ब्रोकर्स के मुताबिक एशियाई बाज़ारों में विदेशी निवेश में बढ़त से कारोबारियों से सकारात्मक संदेश मिले है। 

इंफोसिस CEO सलील पारेख को मिलेगी 6.5 करोड़ रुपये सैलरी

एक आंकड़े के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 96.31करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) ने 269.20 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे।

सेंसेक्स में एशियन पेंट्स, ओएनजीसी, इंडसइंड बैंक, डॉ रेड्डीज़, टीसीएस, मारुति सुजुकी, एलएंडटी, एक्सिस बैंक, एसबीआई, आईटीसी लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज़ में करीब 1.38 फीसदी की बढ़त देखी गई।

एशिया में, हॉन्ग-कॉन्ग का हैंग-सैंग 0.47 फीसदी बढ़ा जबकि शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स 0.41 फीसदी बढ़ा। जापान के निक्कई ने नए साल के पहले कारोबारी हफ्ते में मज़बूती हासिल की और 2.46 फीसदी तक बढ़ा। अमेरिकी डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 0.40 फीसदी की ऊंचाई पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: सिनेमा हॉल में राष्ट्रगान के बाद अब कुंभ मेले का लोगो दिखाना अनिवार्य

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

News in Hindi sensex nifty share market Business News बीएसई कारोबार सेंसेक्स NSE BSE शेयर बाज़ार एनएसई निफ्टी
      
Advertisment