गुरुवार को भारतीय शेयर बाज़ार मज़बूती के साथ खुले। सेंसेक्स 125 की बढ़त के साथ खुले वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज भी 39 अंक की बढ़त के साथ खुले और बाज़ार के कारोबार के करीब आधे घंटे के दौरान ही सेंसेक्स ने 150 अंक का आंकड़ा पार कर लिया और निफ्टी भी अर्धशतक लगाते हुए 50 अंकों के पार कारोबार करने लगा।
शुरुआती कारोबार में पेज इंडस्ट्रीज़, टाटा मोटर्स, हिंदुस्तान ज़िंक, सेल और सन फार्मा तेज़ी से कारोबार करते हुए दिखे। वहीं, सबसे ज़्यादा गिरावट भारती इंफ्राटेल गिरे, भारती एयरटेल, एमएंडएम, आइडिया सेल्युलर, टाइटन कंपनी और भेल के शेयर्स गिरे।
वहीं करेंसी मार्केट में रुपया डॉलर के मुकाबले 15 पैसे मज़बूत होकर 67.90 के स्तर पर खुला। बुधवार को भी रुपया डॉलर के मुकाबले 28 पैसे की मज़बूती के साथ बंद हुआ था।
गुरुवार के दिन जिन शेयर्स की ट्रेडिंग पर नज़र रहेगी वो हैं:
1. टाटा मोटर्स - अमेरिकी बाज़ार में जेएनआर की सालाना बिक्री 30.5 फीसदी बढ़कर 12573 यूनिट रही। वहीं जगुआर की सालाना बिक्री 258.7 फीसदी बढ़कर 4294 यूनिट रही है। जबकि लैंडरोवर की सालाना बिक्री 1.9 फीसदी घटकर 8279 यूनिट रही है।
2. क्विक हील - क्विक हील ने दुबई स्थित इक्वाराइट टेक की पूंजी की जरूरत को पूरा कर दिया है। इससे इस शेयर में तेज़ी की उम्मीद है।
3. देना बैंक - 7 जनवरी को देना बैंक की बोर्ड बैठक होगी, जिसमें इक्विटी/बॉन्ड के जरिए पैसा जुटाने पर विचार किया जाएगा।
4. पेट्रोन इंजीनियरिंग/श्री सीमेंट- श्री सीमेंट से पेट्रोन इंजीनियरिंग को सिविल वर्क के लिए 33 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।
5. जस्ट डायल - जस्ट डायल ग्लोबल के डीमर्जर पर विचार के लिए 17 जनवरी को शेयरधारकों की बैठक होने वाली है। ऐसे में इस शेयर में भी तेज़ ट्रेडिंग होने की उम्मीद है।
Source : News Nation Bureau