हरे निशान पर खुले शेयर बाजार, शेयरों में देखी जा रही है तेजी

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.37 बजे 110.14 अंकों की मजबूती के साथ 36,630.10 पर

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.37 बजे 110.14 अंकों की मजबूती के साथ 36,630.10 पर

author-image
arti arti
एडिट
New Update
हरे निशान पर खुले शेयर बाजार, शेयरों में देखी जा रही है तेजी

फाइल फोटो।

देश के शेयर बाजार बुधवार को मजबूती के साथ खुले। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.37 बजे 110.14 अंकों की मजबूती के साथ 36,630.10 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 41.75 अंकों की बढ़त के साथ 11,049.80 पर कारोबार करते देखे गए।

Advertisment

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बुधवार सुबह 202.45 अंकों की मजबूती के साथ 36,722.41 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 52.15 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 11,060.20 पर खुला।

बता दें कि मंगलवार को दिन के आखिरी घंटो में खरीददारी से देश के शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए थे। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 196 अंकों की तेजी के साथ 36520 और निफ्टी भी 78 अंक बढ़कर 11015 के स्तर पर बंद हुआ।

और पढ़ें- बैंक शेयरों में तेजी से सेंसेक्स 196 अंक मजबूत होकर बंद, निफ्टी 11000 के पार

 

Source : IANS

share market sensex nifty gain in market
Advertisment