हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाज़ार, सेंसेक्स 22 अंक और निफ्टी 19 अंक ऊपर

शेयर बाजारों में रहा तेजी का माहौल। सेंसेक्स, निफ्टी के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी तेज़ी रही।

शेयर बाजारों में रहा तेजी का माहौल। सेंसेक्स, निफ्टी के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी तेज़ी रही।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाज़ार, सेंसेक्स 22 अंक और निफ्टी 19 अंक ऊपर

Sensex फाइल फोटो (Image Source- Getty Images)

बुधवार को हालांकि शेयर बाजारों में तेजी का माहौल रहा। कारोबार के ख़त्म होने पर शेयर बाज़ार हल्की बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई का सेंसेक्स 21.98 अंकों की तेजी के साथ 27,257.64 के स्तर पर बंद हुआ तो वहीं एनएसई का निफ्टी भी 19.00 अंकों की तेजी के साथ 8,417.00 के स्तर पर बंद हुआ।

Advertisment

सुबह के कारोबार में भी बाज़ार हल्की बढ़त के साथ ही खुला था। सेंसेक्स की शुरुआत 26.1 अंकों की बढ़त के साथ हुई थी। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27422.67 के ऊपरी और 27217.65 के निचले स्तर को छुआ।

वहीं, निफ्टी 5.85 अंकों की बढ़त के साथ 8,403.85 पर खुला था। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,460.30 के ऊपरी और 8,397.40 के निचले स्तर को छुआ।
बुधवार को बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही।

मिडकैप 56.62 अंकों की तेजी के साथ 12729.41 पर और स्मॉलकैप 78.62 अंकों की तेजी के साथ 12883.38 पर बंद हुआ। जिन सेक्टर्स में तेज़ी रही उनमें मेटल (2.27%), आधारभूत सामग्री (1.88%), कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (0.71%), कैपिटल गुड्स (0.63%) और बैंकिंग सेक्टर (0.53%) शामिल हैं।

वहीं, गिरावट वाले सेक्टरों में टेलिकॉम (0.92%), ऑयल एंड गैस (0.21%), एनर्जी (0.17%), कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (0.07%) और आईटी (0.02%) प्रमुख रहे।

और पढ़ें- साइरस मिस्त्री चंद्रशेखरन की नियुक्ति पर कर सकते हैं कोर्ट का रुख, टाटा संस के चेयरमेन पद की नियुक्ति पर जताया विरोध

Source : IANS

share market Sensex Nifty NSE BSE
      
Advertisment