New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/08/25/89-ganesh-chaturthi-sensex.jpg)
सेंसेक्स (फाइल फोटो)
देश के शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक शुक्रवार बंद है। गणेश चतुर्थी के मौके पर शेयर बाज़ारों की आज छुट्टी है। इसके बात अगले दो दिन शनिवार रविवार की छुट्टी के बाद अब बाज़ार सोमवार, 28 अगस्त को खुलेंगे।
Advertisment
इससे पहले शुक्रवार को शेयर बाजार में नियमित कारोबार हुआ और कारोबारी समाप्ति पर सेंसेक्स 28.05 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 31,596.06 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी समाट स्तरों पर 4.55 अंकों की बढ़त के साथ 9,857.05 पर बंद हुआ था।
इंफोसिस में नंदन नीलेकणि की वापसी, बने बोर्ड के नये चेयरमैन
2000 के बाद आज आरबीआई जारी करेगा 200 रुपये का नोट
Source : News Nation Bureau