logo-image

धनतेरस से पहले शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 55.54 अंकों की तेजी के साथ 32,488.23 पर खुला और 200.95 अंकों या 0.62 फीसदी की तेजी के साथ 32,633.64 पर बंद हुआ।

Updated on: 16 Oct 2017, 06:21 PM

highlights

  • एक अगस्त के रिकॉर्ड हाई पर सेंसेक्स और निफ्टी
  • टेलिकॉम सेक्टर में सबसे ज्यादा 4.23 फीसदी उछाल

नई दिल्ली:

देश के शेयर बाजारों में सोमवार को मजबूती रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 200.95 अंकों की मजबूती के साथ 32,633.64 पर और निफ्टी 63.40 अंकों की मजबूती के साथ 10,230.85 पर बंद हुआ।

इससे पहले एक अगस्त को सेंसेक्स रिकॉर्ड स्तर 32,575.17 अंक पर रहा था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 55.54 अंकों की तेजी के साथ 32,488.23 पर खुला और 200.95 अंकों या 0.62 फीसदी की तेजी के साथ 32,633.64 पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें: जेटली बोले, रोजगार, निवेश में मंदी समेत तीन कारण उभरती अर्थव्यवस्था के लिए चुनौती

दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 32,687.32 के ऊपरी और 32,445.43 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 83.54 अंकों की तेजी के साथ 16,050.23 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 50.51 अंकों की तेजी के साथ 16,976.17 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 39.95 अंकों की बढ़त के साथ सुबह 10,207.40 पर खुला और 63.40 अंकों या 0.62 फीसदी की मजबूती के साथ 10,230.85 पर बंद हुआ।

दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,242.95 के ऊपरी और 10,175.10 के निचले स्तर को छुआ।

यह भी पढ़ें: पटाखों की बिक्री पर लगी रोक का पोस्टर लगाकर विरोध, संगठन का नाम गायब

बीएसई के 19 सेक्टरों में से दो में गिरावट रही। सर्वाधिक तेजी वाले सेक्टरों में दूरसंचार (4.23 फीसदी), धातु (2.02 फीसदी), स्वास्थ्य (1.24 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.23 फीसदी) और वाहन (1.19 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

गिरावट वाले सेक्टरों में बिजली (0.13 फीसदी) और वित्त (0.01 फीसदी) शामिल रहे।

यह भी पढ़ें: PICS: फुटबॉल मैच के दौरान नन्ही जीवा ने पिलाया पापा माही को पानी