Advertisment

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 250 अंक से अधिक मजबूत, निफ्टी 11 हजार अंक के पार

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.42 बजे 243.52 अंकों की तेजी के साथ 36,860.33 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 59.70 अंकों की मजबूती के साथ 10,994.05 पर कारोबार करते देखे गए.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 250 अंक से अधिक मजबूत, निफ्टी 11 हजार अंक के पार

शेयर बाज़ार में तेज़ी (पीटीआई)

Advertisment

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 255.89 अंक यानी 0.70 प्रतिशत ऊपर 36,872.70 अंक पर चल रहा था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 81.40 अंक यानी 0.74 प्रतिशत की बढ़त लेकर 11,015.75 अंक पर चल रहा था. मंगलवार को सेंसेक्स 34.07 अंक यानी 0.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 36,616.81 अंक पर और निफ्टी 22.10 अंक यानी 0.20 प्रतिशत की बढ़त लेकर 10,934.35 अंक पर बंद हुआ था.

प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 420.65 करोड़ रुपये की शुद्ध लिवाली की. घरेलू संस्थागत निवेशक भी 194.31 करोड़ रुपये के शुद्ध लिवाल रहे. कच्चा तेल 0.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 62.02 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था.

और पढ़ें- अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध से भारतीय अर्थव्यवस्था को मिलेगा फायदा: UN स्टडी

एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 0.41 प्रतिशत की तेजी में चल रहा था. चीन तथा दक्षिण कोरिया में चंद्र नव वर्ष को लेकर बाजार बंद रहे.

Source : News Nation Bureau

stock market tips Nifty 50 Share Market Updates sensex share market live updates stock tips share market stock market updates NSE Share Market Tips BSE stock market live updates nifty Market
Advertisment
Advertisment
Advertisment