देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मंगलवार को गिरावट का रुख है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.55 बजे 63.92 अंकों की गिरावट के साथ 36,331.11 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 20.60 अंकों की कमजोरी के साथ 10,868.20 पर कारोबार करते देखे गए. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.69 अंकों की मजबूती के साथ 36,405.72 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 9.1 अंकों की कमजोरी के साथ 10,879.70 पर खुला.
जापान के शेयर बाजार मजबूती के साथ खुले
जापान के शेयर बाजार मंगलवार को मजबूती के साथ खुले. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सुबह 9.15 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 5.45 बजे) 225 इश्यू निक्केई शुक्रवार के मुकाबले 208.73 अंकों यानी 1.03 फीसदी की गिरावट के साथ 20,541.90 पर रहा. टॉपिक्स सूचकांक 15.67 अंकों यानी 1.02 फीसदी की कमजोरी के साथ 1,555.07 पर रहा.
सुबह शुरुआती कारोबार में मशीनरी, भंडारण और बंदरगाह परिवहन सेवा, और परिवहन उपकरण उन्मुख शेयरों में सबसे अधिक बढ़त देखी गई.
और पढ़ें- जीवी मोबाइल्स ने 'फ्लिप 6' फीचर फोन उतारा, कीमत और फीचर जानकर हो जाएंगे हैरान
राष्ट्रीय अवकाश के कारण सोमवार को यहां के वित्तीय बाजार बंद रहे.
IANS इनपुट्स के साथ...
Source : News Nation Bureau