logo-image

शेयर बाज़ार का मिला जुला रुख़, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में मामूली उछाल, बाद में गिरा, निफ़्टी भी लुढ़का

शेयर बाज़ार में गुरुवार को भी तेज़ी देखने को मिली है हालांकि यह तेज़ी बेहद मामूली है. शेयर बाज़ार में गुरुवार को भी तेज़ी देखने को मिली है हालांकि यह तेज़ी बेहद मामूली है.

Updated on: 14 Feb 2019, 10:11 AM

नई दिल्ली:

शेयर बाज़ार में गुरुवार को भी तेज़ी देखने को मिली है हालांकि यह तेज़ी बेहद मामूली है. शेयर बाज़ार में गुरुवार को भी तेज़ी देखने को मिली है हालांकि यह तेज़ी बेहद मामूली है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.49 बजे 61.71 अंकों की गिरावट के साथ 35,972.40 पर और निफ़्टी भी लगभग इसी समय 23.35 अंकों की कमजोरी के साथ 10,770.30 पर कारोबार करते देखे गए. इससे पहले सुबह 9 बजकर 22 मिनट पर बीएसई 96.22 अंकों की गिरावट के साथ 35,937.89 पर कारोबार कर रहा था, जबकि एनएसई 29.60 अंकों की गिरावट के साथ 10,764.05 पर कारोबार कर रहा था.

बीएसई का 31 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 39.07 अक की मामूली बढ़त के साथ 36,065 पर खुला, वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सुचकांक निफ़्टी 7.55 अंक की गिरावट के साथ खुला है.

अमेरिकी डॉलर मजबूत

प्रमुख मुद्रास्फीति आंकड़े जारी होने के बीच अमेरिकी डॉलर में मजबूती दर्ज की गई. अमेरिकी डॉलर में अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले मजबूती दर्ज की गई. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, न्यूयॉर्क ट्रेडिंग में बुधवार को यूरो बीते कारोबार के 1.1331 डॉलर के मुकाबले घटकर 1.1269 डॉलर रहा. ब्रिटिश पाउंड बीते कारोबार में 1.2897 डॉलर के मुकाबले घटकर 1.2850 डॉलर रहा.

और पढ़ें- चीन की स्मार्टफोन निर्माता रियलमी भारतीय बाज़ार में खोलेगी एक्सक्लूसिव स्टोर्स

आस्ट्रेलियाई डॉलर 0.7098 डॉलर के मुकाबले घटकर 0.7094 डॉलर रहा. यूरो, पौंड, येन समेत छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत का सूचकांक डॉलर इंडेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 0.43 प्रतिशत बढ़कर 97.1309 पर रहा.