logo-image

शेयर बाज़ार में लौटी ख़रीददारी, सेंसेक्स 100 अंक ऊपर तो निफ्टी 9400 पार

बुधवार के दिन शेयर बाज़ार की शुरुआत ऊंचे स्तरों के साथ हुई और सुबह 10.17 करीब सेंसेक्स 104 अंक ऊपर 30470.30 के स्तरों के साथ कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी भी लगभग इसी समय 23 अंक ऊपर 9,409 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

Updated on: 24 May 2017, 10:38 AM

नई दिल्ली:

बुधवार के दिन शेयर बाज़ार की शुरुआत ऊंचे स्तरों के साथ हुई और सुबह 10.17 करीब सेंसेक्स 104 अंक ऊपर 30470.30 के स्तरों के साथ कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी भी लगभग इसी समय 23 अंक ऊपर 9,409 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

मंगलवार के ब्रेक के बाद बुधवार शेयर बाज़ार तेज़ी के मूड के साथ खुले थे और सेंसेक्स निफ्टी में अच्छी खरीददारी देखी जा रही है। ट्रेडर्स मई डेरिवेटिव्स की कल होने वाले एक्सपायरी सेशन से पहले शॉर्ट पोज़िशन लेने के चलते बाज़ार को ऊंचे स्तरों पर बढ़ने के लिए मदद मिलेगी।

सेक्टोरअल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो, कैपिटल गुड्स, पावर, रियल्टी और मेटल करीब 1 फीसदी की तेज़ी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं, टाटा मोटर्स और टाटा मोटर्स डीवीआर 3-4 फीसदी की तेज़ी के साथ कारोबार कर रहे थे।

भारतीय सेना पुराने नोटों को निपटाने में करेगी मदद

एशियाई बाज़ारों में जापान का निक्कई 0.48 फीसदी की तेज़ी पर कारोबार कर रहा था जबकि शंघाई कंपोज़्टि 0.45 फीसदी ऊपर कारोबार करता दिखा। वहीं हॉन्ग-कॉन्ग का हैंगसैंग 0.04 फीसदी नीचे गिरकर कारोबार कर रहा था।

जबकि इससे पहले मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाज़ार डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए था।

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें