Advertisment

Share Market: कल की गिरावट के बाद रिकवर हुआ भारतीय शेयर बाजार

NSE पर कुल 37 शेयर बढ़त की ओर इशारा कर रहे हैं तो केवल 13 लाल निशान में देखे गए.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
Share Market: कल की गिरावट के बाद रिकवर हुआ भारतीय शेयर बाजार

शेयर मार्केट का पॉजिटिव मूड( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

कल हफ्ते के पहले कारोबारी दिन की गिरावट के बाद आज भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) रिकवरी करता दिखाई दिया. शुरुआती आधे घंटे में कारोबार हरे निशान में हुआ. सेंसेक्स (Sensex) सुबह 10.06 बजे 126.49 अंकों की मजबूती के साथ 37,393 पर और निफ्टी (Nifty) भी लगभग इसी समय 39.10 अंकों की बढ़त के साथ 11,393 पर कारोबार करते देखे गए. NSE पर कुल 37 शेयर बढ़त की ओर इशारा कर रहे हैं तो केवल 13 लाल निशान में देखे गए.

यह भी पढ़ें: 31 मार्च से पहले ही खरीद लें अपनी मनपसंद कार, 1 अप्रैल से कंपनियां उठाने जा रही हैं ये कदम

NSE (National Stock Exchange) पर टॉप गेनर की लिस्ट में IBULHSGFIN, IOC, ICICIBANK, COALINDIA, RELIANCE और टॉप लूजर की लिस्ट में TECHM, INFY, UPL, TCS, WIPRO के शेयर शामिल रहे.

BSE (Bombay stock Exchange) पर टॉप गेनर की लिस्ट में GMRINFRA, JETAIRWAYS, TAKE, DBL, DLF और टॉप लूजर की लिस्ट में RCOM, SPICEJET, JUBILANT, MAGMA, NLCINDIA के शेयर शामिल रहे. NSE पर बैंक निफ्टी 29,500.75 पर कामकाज कर रहा है.

बता दें कि कल सोमवार को भारतीय शेयर मार्केट में काफी गिरावट आई थी. 

Source : VIKAS KUMAR

share market sensex nifty Latest Share Market Update Bank Nifty
Advertisment
Advertisment
Advertisment