खुदरा महंगाई दर के आंकड़ों से पहले शेयर बाज़ार में हावी बिकवाली, सेंसेक्स 228 अंक नीचे बंद

खुदरा महंगाई दर और औद्योगिक उत्पादन के आकंड़े आने से पहले भारतीय शेयर बाज़ार में बिकवाली का दौर हावी रहा और इस बीच मंगलवार को सेंसेक्स-निफ्टी बड़ी गिरावट के साथ कारोबार समेट सके।

खुदरा महंगाई दर और औद्योगिक उत्पादन के आकंड़े आने से पहले भारतीय शेयर बाज़ार में बिकवाली का दौर हावी रहा और इस बीच मंगलवार को सेंसेक्स-निफ्टी बड़ी गिरावट के साथ कारोबार समेट सके।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
खुदरा महंगाई दर के आंकड़ों से पहले शेयर बाज़ार में हावी बिकवाली, सेंसेक्स 228 अंक नीचे बंद

सेंसेक्स (फाइल फोटो)

खुदरा महंगाई दर और औद्योगिक उत्पादन के आकंड़े आने से पहले भारतीय शेयर बाज़ार में बिकवाली का दौर हावी रहा और इस बीच मंगलवार को सेंसेक्स-निफ्टी बड़ी गिरावट के साथ कारोबार समेट सके।

Advertisment

बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को 227.80 अंकों की गिरावट के साथ 33,227.99 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 82.10 अंकों की गिरावट के साथ 10,240.15 पर बंद हुआ।

इससे पहले मंगलवार सुबह भी शेयर बाज़ारों ने गिरावट के साथ ही कारोबार की शुरुआत की थी। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 29.2 अंकों की गिरावट के साथ 33,426.59 पर खुला था। दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने अधिकतम 33,458.41 का ऊपरी और 33,179.75 के निचले स्तर को छुआ।

इस दौरान बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 173.00 अंकों की गिरावट के साथ 16,933.29 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 123.85 अंकों की गिरावट के साथ 18,127.92 पर बंद हुआ।

दोहरा झटका: लगातार बढ़ रही महंगाई, फिसला औद्योगिक उत्पादन

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह सपाट मामूली बढ़त के साथ 2.65 अंक ऊपर 10,324.90 पर खुला जबकि शाम 82.10 अंकों (0.80 फीसदी) की गिरावट के साथ 10,240.15 पर बंद हुआ।

दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी ने 10,326.10 के ऊपरी और 10,230.20 के निचले स्तर को छुआ।

मंगलवार को सेंसेक्स के सभी 19 सेक्टरों में गिरावट रही, जिनमें दूरसंचार (2.12 फीसदी), रियल्टी (1.62 फीसदी), बिजली (1.24 फीसदी), फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (1.03 फीसदी) और बैंकिंग (1.02 फीसदी) प्रमुख रहे।

यह भी पढ़ें: अनुष्का ने विराट संग इटली में रचाई शादी, शाहरुख खान का हाल हुआ बेहाल

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

nifty sensex share market Retail Inflation data
      
Advertisment