/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/09/43-GettyImages-585138396.jpg)
ट्रेडिंग रुम (फाइल फोटो)
देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में गुरुवार को मजबूती का रुख देखा गया। सुबह के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 59 अंकों की तेज़ी के साथ 28,349 के स्तर पर खुला वहीं एनएसई का निफ्टी भी 26 अंकों की बढ़त के साथ 8,795.55 के स्तर पर खुला।
इसके बाद शेयर बाज़ार में तेज़ी का रुख देखा गया और सेंसेक्स सुबह 9.38 के समय पर 143.44 अंकों की मजबूती के साथ ट्रेड करते देखा गया वहीं निफ्टी भी लगभग इसी समय 38.50 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था।
हालांकि बाद में शेयर बाज़ार ने अपनी बढ़त खो दी और मेटल्स, बैंकिंग, फाइनेंस, ऑटो शेयरों में हुई तेज़ बिकवाली के चलते सेंसेक्स सुबह 11 बजे 66 अंक नीचे गिर गया। वहीं निफ्टी भी इसी समय 26 अंक नीचे गिर करोबार करता दिखा।
सबसे ज़्यादा बिकवाली टाटा स्टील (2%), आईसीआईसीआई बैंक (1.70%), एसबीआईएन (1.19%), मारुति (1.04%) और लार्सन (1.01%) में हुई। हालांकि हीरो मोटोकॉप (1.22%), पावरग्रिड (1.22%), ल्युपिन (0.96%), टीसीएस (0.81%) और गेल में (0.72%) सबसे ज़्यादा ख़रीददारी देखी गई।
सेक्टोरेल इंडेक्स में बीएसई ऑटो, बैंकेक्स, बैंक निफ्टी, कैपिटल गुड्स, बीएसई एफएमसीजी, बीएसई हेल्थ केयर में गिरावट देखी जा रही है। वहीं तेज़ी वाले सेक्टर्स में कंज़्यूमर ड्यूरेबल्स, बीएसई आईटी, ऑयल एंड गैस, बीएसई स्मॉल कैप और मिडकैप में दिख रही है।
गुरुवार को पावर ग्रिड, ल्युपिन और अरविंद फॉर्मा के तिमाही नतीजे आने है।
(आइएनएस इनपुट्स के साथ)
विधानसभा चुनावों से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau