logo-image

30,000 से नीचे गिरा सेंसेक्स, निफ्टी 9290 के पास, शेयर बाज़ार में करीब आधा प्रतिशत की करेक्शन

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाज़ार ने गिरावट के साथ शुरुआत की है और इसके साथ ही सेंसेक्स अपने 30 हज़ार के रिकॉर्ड स्तर से गिर कर कारोबार कर रहा है।

Updated on: 28 Apr 2017, 11:54 AM

नई दिल्ली:

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाज़ार ने गिरावट के साथ शुरुआत की है और इसके साथ ही सेंसेक्स अपने 30 हज़ार के रिकॉर्ड स्तर से गिर कर कारोबार कर रहा है।

सुबह के कारोबार के दौरान बीएसई का सेंसेक्स 34.86 अंक गिरकर 30,064.60 के स्तर पर खुला था जबकि एनएसई का निफ्टी समान अंकों के साथ 9,340.95 के स्तर पर खुला था।

इसके बाद निफ्टी ने भी निचले स्तरों का रुख किया और सुबह 11.17 मिनट पर यह करीब आध प्रतिशत की गिरावट के साथ 44 अंक नीचे 9297.75 के स्तर पर कारोबार करता देखा गया।

जबकि लगभग इसी समय सेंसेक्स भी करीब आधा प्रतिशत की गिरावट के साथ 127 अंक नीचे 29901.60 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार करता देखा गया।

1 जुलाई से कहीं बंद न हो जाए आपका पैन कार्ड तुरंत करें यह ज़रुरी काम

विदेशी बाज़ार

गुरुवार को अमेरिका की दिग्गज कंपनियों के तिमाही नतीजों से पहले अमेरिकी शेयर बाज़ार में बढ़त देखने को मिली और अंत में अमेरिकी शेयर बाज़ार बढ़त के स्तरों पर बंद होने में कामयाब रहे थे। जबकि यूरोपियन बाज़ार में दबाव देखने को मिला और फ्रांस, ब्रिटेन के शेयर बाज़ारों में गिरावट दर्ज की गई।

हालांकि एशियन बाज़ारों में मिलाजुला रुख देखने को मिला और इन सब मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाज़ार गिरावट के साथ खुला।

सेक्टोरअल इंडेक्स

सेक्टोरअल इंडेक्स में छोटे मझौले सूचकांकों पर नज़र डालें तो यहां तेज़ी के स्तरों पर कारोबार होता दिख रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.33% ऊपर तो स्मॉलकैप इंडेक्स भी इसी स्तर पर तेज़ी के साथ कारोबार करता रहा है।

एप्पल आईफोन हैं तो Whatsapp मैसेज पढ़ें नहीं सुने, सिरी वॉयस कंट्रोल के ज़रिए करिए बात

जबकि निफ्टी के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स दोनों ही करीब आधा फीसदी बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। इस बीच निफ्टी का ऑटो, मेटल और पीएसयू बैंक को छोड़ बाकी सभी लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।

निफ्टी एफएमसीजी 1.39% नीचे, रियल्टी 1.43%, बैंक 0.37%, फाइनेंशियल सर्विस 0.63%, आईटी 0.33%, मीडिया 0.45% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

पेट्रोल-डीजल की होम डिलीवरी देने की तैयारी में मोदी सरकार!

दूसरी ओर बीएसई ऑयल एंड गैस 0.19%, टेलीकॉम 0.87%, एफएमसीजी 0.98% गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं जबकि मेटल 2.51%, रियल्टी 1.53% की तेज़ी के साथ ट्रेडिंग कर रहे हैं।

सबसे ज़्यादा चढ़े/गिरे शेयर

सबसे ज़्यादा तेज़ी हिंडाल्को 3.13%, टाटा स्टील 2.36%, ओएनजीसी 2.18%, ऑरोबिंदो फार्मा 1.58%, मारुति 1.50% के शेयरों में देखी जा रही है। वहीं, आईटीसी -2.41%, एचडीएफसी -1.77%, भारती एयरटेल -1.72%, आईओसी -1.65%, एचडीएफसी बैंक -1.63% गिरावट के साथ काम कर रहे हैं। 

IPL से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें