logo-image

सेंसेक्स की लंबी छलांग, 32,274 पर पहुंचा पहली बार, निफ्टी 9970 पार

वैश्विक शेयरों में गिरावट के बावजूद भारतीय शेयर बाज़ार में तेज़ी का रुख देखा जा रहा है। सुबह सेंसेक्स की शुरुआत 73 अंक ऊपर 32,100.22 के स्तर पर हुई तो निफ्टी भी 21.55 अंक चढ़कर खुला।

Updated on: 24 Jul 2017, 02:18 PM

नई दिल्ली:

कारोबारी हफ्ते का पहले दिन शेयर बाज़ार में तेज़ी का रुख दिख रहा है। सुबह सेंसेक्स 73 अंक की तेज़ी के साथ 32,100.22 के स्तर पर खुला जबकि निफ्टी 21.55 अंकों की बढ़त के साथ 9,936.80 के स्तर पर खुला।

ग्लोबल शेयर बाज़ारों में गिरावट के बीच भारतीय शेयर बाज़ार में तेज़ी का दौर बरकरार रहा और जल्द सोमवार को बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स ने नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया। बाज़ार खुलने के 1 घंटे के अंदर सेंसेक्स ने रिकॉर्ड 32195.11 का स्तर हासिल कर लिया।

इसके बाद बुलिश सेंटीमेंट बरकरार रखते हुए सेंसेक्स ने ऊंचाई के स्तर से और ऊपर छलांग लगाते हुए दोपहर 12.50 बजे 32251 तक का स्तर हासिल कर दिया है और कॉपी लिखने तक यह तेज़ी देखी जा रही है। जबकि निफ्टी भी 10,000 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने की पूरी कोशिश में है। 

तेज़ी के माहौल में निफ्टी 9970 के पार होकर कारोबार कर रहा है। इससे पहले सुबह के कारोबार में बढ़िया तेज़ी देखी जा रही थी।

सुबह कारोबारी सत्र के अपडेट्स

एनएसई बेंचमार्क में भी तेज़ी देखी जा रही है करीब आधा फीसदी की तेज़ी के साथ 9950 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है। निफ्टी स्मॉलकैप करीब आधा फीसदी की तेज़ी के साथ तो मिडकैप 100 इंडेक्स भी मामूली बढ़त 0.10 फीसदी की तेज़ी के साथ कारोबार करता दिख रहा है।

इसके अलावा बीएसई स्मॉल कैप आधा फीसदी ऊपर तो मिडकैप 0.20 फीसदी की तेज़ी के साथ कारोबार करता दिख रहा है। 

अरुण जेटली ने कहा, नोटबंदी, जीएसटी से व्यवस्था में नकदी घटेगी

निफ्टी के दबाव वाले क्षेत्रों में फार्मा 0.28, मेटल 0.32 और ऑटो मामूली गिरावट के साथ ट्रेड करता दिख रहा है।

जबकि बैंक 0.40 फीसदी, फाइनेंशियल सर्विस, एफएमसीजी 0.20 फीसदी, आईटी आधा फीसदी ऊपर, मीडिया 0.30 फीसदी ऊपर, पीएसयू बैंक 1 फीसदी से ऊपर तो निफ्टी निजी बैंक करीब आधा फीसदी और रियल्टी आधा फीसदी से ऊपर कारोबार करते दिख रहे हैं।

बढ़त वाले शेयरों में ल्युपिन 2.56%, विप्रो 2.08%, बीपीसीएल 0.75%, कोल इंडिया 0.69%, जील 0.68% की तेज़ी देखी जा रही है। वहीं, दबाव वाले शेयरों में इंफ्राटेल -0.85%, भारती एयरटेल -0.69%, इंडसइंड बैंक -0.52%, एशियन पेंट -0.52% और सिप्ला -0.50% गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

खेल से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें