Advertisment

सेंसेक्स, निफ्टी में मुनाफावसूली जारी, हल्की बढ़त के बाद जल्द गिरावट में आए बाज़ार

एशियाई बाज़ारों में बढ़त का असर रहा बेअसर, सेंसेक्स 61 अंक ऊपर और निफ्टी 40 अंक ऊपर खुला पर जल्द गिरावट में आए बाज़ार

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
सेंसेक्स, निफ्टी में मुनाफावसूली जारी, हल्की बढ़त के बाद जल्द गिरावट में आए बाज़ार

फाइल फोटो (Image Source- Gettyimages)

Advertisment

भारतीय शेयर बाज़ार की शुरुआत मंगलवार को मामूली बढ़त के साथ हुई लेकिन जल्द ही बाजार दबाव में लाल निशान के नीचे आ गया। रुपये ने डॉलर के मुकाबले बढ़त हासिल की और डॉलर के मुकाबले रुपया 68.13 के स्तर पर मज़बूती से खुला। 

शुरुआती स्तर पर शेयर बाज़ार बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 61 अंक ऊपर खुला तो वहीं निफ्टी 40 अंक ऊपर खुला था। 

सोमवार को जारी मुनाफ़ावसूली का दौर शेयर बाज़ार में जारी रहा और एशियाई बाज़ारों में तेज़ी का असर भी शेयर बाज़ार को बढ़त दिलाने में नाकाम रहा। सुबह के कारोबार के दौरान इंफोसिस, LIC हाउसिंग फाइनेंस, हीरो मोटर कॉर्प, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईबुल हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही जबकि टाइटन, कॉनकोर, पावर ग्रिड, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, सेल जैसे शेयर्स में तेज़ी देखी गई।

बैंकिंग और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों के शेयरों में दबाव देखा गया जबकि मेटल शेयर्स में बढ़त का दौर रहा।

मिड कैप इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं जबकि सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो इलेक्ट्रोनिक्स, जेम्स एंड ज्वैलरी, केबल्स सेक्टर दबाव में कारोबार कर रहे हैं। जबकि ऑटो मोबाइल्स और इक्विपमेंट सेक्टर्स के शेयर मज़बूती के साथ कारोबार कर रहे हैं।

Source : News Nation Bureau

markets sensex nifty Business NSE BSE
Advertisment
Advertisment
Advertisment