वैश्विक ट्रेड वॉर से बाजार में हड़कंप, सेंसेक्स 355 अंक लुढ़का

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर लगाए ट्रेड टैरिफ से शुरू हुए घमासान का असर भारतीय बाजार पर भी देखने को मिल रहा है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर लगाए ट्रेड टैरिफ से शुरू हुए घमासान का असर भारतीय बाजार पर भी देखने को मिल रहा है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
वैश्विक ट्रेड वॉर से बाजार में हड़कंप, सेंसेक्स 355 अंक लुढ़का

शेयर बाजार (फाइल)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर लगाए ट्रेड टैरिफ से शुरू हुए घमासान का असर भारतीय बाजार पर भी देखने को मिल रहा है। गुरुवार को शेयर बाजार करीब 400 अंक टूट कर लाल निशान पर खुले। वहीं निफ्टी भी 10 हजार अंक के नीचे आ गया।

Advertisment

ग्लोबल मार्केट से मिले नकारात्मक संकेतों से शुक्रवार को बाजार में भारी गिरावट रही। सेंसेक्स 32,650.89 अंकों के स्तर पर खुला जो कि 355 अंक नीचे रहा। जबकि निफ्टी 146 अंक की गिरावट के साथ 9968.80 पर खुला।

शुरुआती बाजार में सभी लाल निशान पर कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं।

सुबह 10 बजे तक मार्केट 32,642 के स्तर पर है जिसमें 364 अंकों की गिरावट जारी है।

और पढ़ें: अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने बढ़ाई ब्याज दरें, भारतीय बाजार पर होगा असर

और पढ़ें: शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में गिरावट, 149 अंक लुढ़का सेंसेक्स

Source : News Nation Bureau

nifty share market Market red mark 355 points lower
Advertisment