शुक्रवार के दिन उम्मीद के मुताबिक शेयर बाज़ार तेज़ी के साथ खुले। सेंसेक्स 75.36 अंक ऊपर और निफ्टी 16.05 अंक बढ़त के साथ खुले। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया भी 15 पैसे मज़बूती के साथ 67.95 के स्तर पर खुला है।
हफ्ते के लगातार चौथे दिन बाज़ार बढ़त के साथ खुले हैं, जिससे निवेशकों में ख़ासा उत्साह है। सबसे ज़्यादा तेज़ी बैंकिंग सेक्टर्स, ऑटो और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में तेज़ी देखी जा रही है। कैपिटल गुड्स सेक्टर दबाव में है।
इससे पहले गुरुवार के दिन शेयर बाज़ार मज़बूती के साथ 155 अंक ऊपर चढ़कर 26,366 के स्तर पर और निफ्टी 69 अंक ऊपर 8103 के स्तर पर बंद हुआ था। शनिवार को प्रधानमंत्री का देश के नाम संबोधन से पहले और नए साल के उत्साह से पहले निवेशकों में सकारात्मक माहौल है और इसका असर शेयर बाज़ार पर पड़ता दिख रहा है।
Source : News Nation Bureau