हफ्ते के पहले दिन सोमवार को शेयर बाज़ार में कारोबार की बढ़िया शुरुआत हुई। इस दौरान कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 100 अंक ऊपर चढ़कर खुला तो निफ्टी ने भी 10,000 के ऊपरी स्तरों पर कारोबार का आगाज़ किया।
सुबह बाज़ार खुलते वक्त सेंसेक्स ने 102 अंकों की तेज़ी के साथ 32,412.20 के स्तर पर कारोबार शुरु किया। जबकि निफ्टी 20 अंक ऊपर 10,034.70 के स्तर पर खुला।
वहीं एनएसई मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी दिखाई दे रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी तक बढ़ा है, जबकि बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.17 फीसदी तक बढ़ा है।
SIS का आईपीओ आज खुलेगा, 360 करोड़ रुपये जुटाने की योजना
सुबह 10.00 बजे सेंसेक्स 87 अंक ऊपर 32,397.02 के स्तर पर जबकि लगभग इसी समय निफ्टी 21 अंक ऊपर 10,036.45 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। सेक्टोरअल इंडेक्स की बात करें तो मेटल 1.25% बढ़त, निफ्टी निजी बैंक 0.45%, फाइनेंशियल सर्विस, ऑटो और बैंक करीब 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे है।
जबकि फार्मा करीब 1 फीसदी, एफएमसीजी 0.80 फीसदी, आईटी 0.23 फीसदी, पीएसयू बैंक 0.30 फीसदी, रियल्टी 0.14 फीसदी गिरावट के साथ कारोबार करते दिखाई दे रहे है।
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau