New Update
/newsnation/media/media_files/2024/11/05/gqYLse1bCiYtAMYCRjiD.jpg)
शेयर बाजार में गिरावट जारी (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
शेयर बाजार में गिरावट जारी (Social Media)
Share Market Opening Today: घरेलू बाजार में जारी गिरावट अभी भी बनी हुई है, अक्टूबर के बाद से बाजार में गिरावट जारी है, जो नवंबर में भी थमने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार (5 नवंबर) को भी बाजार की गिरावट के साथ शुरुआत हुई. उसके बाद से सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट बनी हुई है. सेंसेक्स की शुरुआत 240 अंक की गिरावट के साथ हुई, वहीं निफ्टी 78 अंक टूटकर खुला.
मंगलवार सुबह ओपन हुए बाजार में गिरावट देखने को मिली. इस दौरान सेंसेक्स 240 अंक टूटकर 73,543 अंक पर ओपन हुआ जो कल 78,782.24 अंक पर बंद हुआ था, वहीं निफ्टी 50 आज 78 अंक की गिरावट के साथ 23,916.50 अंक पर ओपन हुआ जो कल 23,995.35 अंक पर क्लोज हुआ था. इसके अलावा बैंक निफ्टी में भी आज 100 अंक की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई.
अगर सेंसेक्स के शेयरों की बात करें तो आज रिलायंस इंडस्ट्रीज, एमएंडएम और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. हालांकि बाजार की ओपनिंग के करीब 20 मिनट बाजार निफ्टी में तेजी देखने को मिली, लेकिन कुछ देर बाद ही इसमें गिरावट शुरु हो गई. 10 बजे के आसपास सेंसेक्स 44.31 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 78,737.93 अंक पर कारोबार करता दिखा, जबकि निफ्टी 10.40 अंक यानी 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 23,984.95 अंक पर कारोबार कर रहा था. वहीं बैंक निफ्टी इस दौरान 25.70 अंक यानी 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 51,189.55 अंक पर कारोबार करता दिखा.
ये भी पढ़ें: Canada Hindu Temple Attack: कनाडा पर बरसे जयशंकर, हिंदुओं और मंदिरों पर हुए हमलों की कड़ी आलोचना की
वहीं सेक्टोरल इंडेक्स में मेटल, फार्मा, आईटी, ऑटो और हेल्थकेयर इंडेक्स में तेजी दिखाई दे रही है. जबकि इनके अलावा बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स में आज भी गिरावट जारी है.
वहीं सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयरों में आज तेजी बनी हुई है. जबकि 16 शेयर आज उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं निफ्टी के 50 में से 24 शेयरों में आज उछाल देखा जा रहा है. जबकि 26 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. बैंक निफ्टी के 12 में से केवल 4 शेयरों आज उछाल देखा जा रहा है. जबकि आठ शेयर में गिरावट बनी हुई है.