logo-image

निफ्टी फिर हुआ 10,000 पार, सेंसेक्स 120 अंक ऊपर

ऐतिहासिक 10 हज़ार का स्तर छूने के बाद नेश्नल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी बुधवार को ऊंचे स्तर से नीचे स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि शेयर बाज़ार के कारोबार में तेज़ी देखी है लेकिन यह कल की तुलना में हल्के लेवल पर काम कर रहा है।

Updated on: 26 Jul 2017, 12:43 PM

नई दिल्ली:

बुधवार को शेयर बाज़ार ने हल्के स्तर पर तेज़ी के स्तर पर शुरुआत की और ऐतिहासिक 10 हज़ार का स्तर छूने के बाद नेश्नल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी ऊंचे स्तर से नीचे स्तर पर कारोबार करने लगा।

लेकिन जल्द शेयर बाज़ार ने तेज़ी पकड़ी और लगातार दूसरे दिन निफ्टी ने 10,000 का स्तर छुआ। दोपहर 12.05 मिनट पर निफ्टी ने 10,000 के स्तर को हिट किया वहीं सेंसेक्स ने भी बुलिश ट्रेंड दिखाते हुए शानदार बढ़त पकड़ी और दोपहर 12.46 करीब सेंसेक्स 130 अंक ऊपर कारोबार करता दिखा। 

सुबह कारोबारी सत्र की बात करें तो शेयर बाज़ार के सेंसेक्स ने हल्की तेज़ी 27 अंकों की बढ़त के साथ 32,255.99 के स्तर पर शुरुआत की थी। जबकि निफ्टी 19 अंक ऊपर 9,983.65 के स्तर पर खुला था। 

वहीं, शेयर बाज़ार के छोटे मझौले शेयरों में बढ़िया तेज़ी देखी जा रही है। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 1.20 फीसदी ऊपर कारोबार करता देखा गया है जबकि मिडकैप 100 इंडेक्स आधा फीसदी चढ़ कर कारोबार कर रहा है। 

सुप्रीम कोर्ट का सुब्रत रॉय को 1500 करोड़ रु. जमा कराने का निर्देश, फेल होने पर नीलाम होगी एंबी वैली

बीएसई मिडकैप आधा फीसदी करीब तो स्मॉलकैप 1 फीसदी तेज़ी के साथ कारोबार करते दिख रहे है। सेक्टोरअल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी के आईटी 0.28 फीसदी और मीडिया आधा फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

टेलीकॉम सेक्टर को मिलेगी राहत! सरकार ने तैयार किया मसौदा

जबकि बैंक 0.22%, ऑटो आधा फीसदी, फाइनेंशिय सर्विस 0.15%, एफएमसीजी आधा फीसदी करीब, मेटल डेढ़ फीसदी ऊपर, फार्मा 0.30%, पीएसयू बैंक आधा फीसदी ऊपर, निजी बैंक 0.20% तो रियल्टी 1 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

तेज़ी वाले शेयरों में वेदांता, गेल, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा और आयशर मोटर्स 1.50-3 फीसदी करीब के बीच कारोबार कर रहे हैं। वहीं, गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो जील, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, इंफ्राटेल और एसीसी के शेयरों में 1-2 फीसदी की गिरावट के बीच कारोबार देखा जा रहा है।

IMF ने कहा- वैश्विक सुधार के कारण भारत की अर्थव्यवस्था में आएगी तेज़ी, बढ़ेगी जीडीपी

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें