Share Market Opening: शेयर बाजार की शानदार शुरुआत, ओपनिंग में ही ऑल टाईम हाई पर सेंसेक्स और निफ्टी

Share Market Opening Today: घरेलू शेयर बाजार ने आज भी नया शिखर छू लिया. पिछले सप्ताह बाजार नए रिकॉर्ड के साथ बंद हुआ. वहीं सोमवार को बाजार ने नए रिकॉर्ड के साथ शुरुआत की. सेंसेक्स और निफ्टी ऑल टाइम हाई पर ओपन होने में कामयाब रहे.

author-image
Suhel Khan
New Update
Stock Market opening 23 Sep

शेयर बाजार में उछाल (सोशल मीडिया)

Share Market Opening Today: भारतीय शेयर बाजार हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है. सप्ताह के पहले ही दिन बाजार ने एक और नए हाई को छू लिया. बाजार की शानदार शुरुआत के साथ सेंसेक्स और निफ्टी ने नया ऑल टाइम हाई बना लिया. इसी के साथ आज भी बाजार में जबरदस्त उछाल के संकेत मिल रहे हैं. बीएसई का सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी दोनों ने बाजार खुलते ही नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गए. इससे पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भी घरेलू बाजार ने नया रिकॉर्ड बनाया था.

Advertisment

कैसी रही बाजार की शुरुआत

भारतीय शेयर बाजार सुबह 9.15 बजे ओपन हुआ. ओपनिंग में भी सेंसेक्स करीब 300 अंक के ऊछाल के साथ खुला. इसके बाद ये 84.843.72 अंक पर पहुंच गया. जो पिछले रिकॉर्ड हाई से ऊपर ओपन हुआ. वहीं निफ्टी में ओपनिंग में तेजी देखने को मिली. निफ्टी 80 अंक की तेजी के साथ ओपन हुआ और ये खुलते ही 25,872.55 अंक के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया.

ये भी पढ़ें: खत्म हुआ पेट्रोल-डीजल का खेल, अब सिर्फ 22 रुपए प्रति लीटर में चलेगी आपकी गाड़ी! सरकार ने बनाया प्लान

ओपनिंग के 10 मिनट बाद कैसा रहा बाजार

बाजार खुलने के 10 मिनट बाद यानी 9.25 बजे सेंसेक्स 285 अंक के उछाल के साथ 84,825 अंक पर कारोबार करता दिखा. जबकि एनएसई का निफ्टी 50 करीब 106 अंक की तेजी के साथ 25,898.25 अंक पर पहुंच गया. कुछ ही मिनटों बाद निफ्टी 25,910.35 अंक के शिखर पर पहुंच गया.

ये भी पढ़ें: अरे बाप रे! हो जाएंगे घरों में कैद, आ रही है सबसे बड़ी आफत, जारी हुई चेतावनी

आज भी बाजार में तेजी बने रहने की उम्मीद

बता दें कि बाजार के प्री-ओपनिंग सेशन में ही तेजी देखने को मिली. इस दौरान सेंसेक्स करीब 110 अंक के उछाल के साथ 84,650 अंक पर पहुंच गया. जबकि निफ्टी में 80 अंक का उछाल देखने को मिला और उसके बाद ये 25,870 अंक के पार निकला गया. सोमवार सुबह गिफ्ट सिटी में निफ्टी का वायदा लगभग 100 अंक के प्रीमियम के साथ 25,890 अंक पर कारोबार करता दिखा.

ये भी पढ़ें: सुल्तानपुर डकैती कांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, STF के साथ एनकाउंटर में एक लाख का इनामी अनुज प्रताप ढेर

शुक्रवार को भी बाजार ने बनाया था नया रिकॉर्ड

पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय बाजार में शानदारी तेजी देखने को मिली थी. इस दौरान बाजार ने नए शिखर को छू लिया. शुक्रवार के सेंसेक्स 1,359.51 अंक यानी 1.63 फीसदी के उछाल के साथ 84,544.31 अंक पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी50 375.15 अंक यानी 1.48 फीसदी की तेजी के साथ 25,790.95 अंक पर क्लोज हुआ.

share market Bombay Stock Market Business News NSE BSE Stock market
      
Advertisment