गुरुवार शेयर बाज़ार की शुरुआत फ्लैट नोट से हुई। अमेरिकी शेयर बाज़ार में गिरावट का असर भारतीय शेयर बाज़ार पर देखने को मिला और फ्लैट स्तर पर खुलने के बाद सेंसेक्स, निफ्टी लाल निशान में चले गए ।
सेंसेक्स 18 अंक चढ़कर और निफ्टी 9 अंक की मामूली बढ़त के साथ खुले। इसके अलावा भारतीय रुपया भी डॉलर के खिलाफ 68.24 अंक के स्तर पर खुला, जो पिछले 4 हफ्ते का सबसे निचला स्तर है।
इससे पहले बुधवार को हुए कारोबार के दौरान सेंसेक्स 3 हफ्तों के बाद बढ़त के साथ खुले थे लेकिन बिकवाली के चलते गिरावट के साथ बंद हुए। बुधवार को कारोबार में सबसे ज्यादा दबाव ऑयल एंड गैस, कैपिटल गु्ड और एनर्जी सेक्टर्स पर रहा था।
Source : News Nation Bureau